INDW vs AUSW Head to Head: दो फाइनल की हार और ये चिंताजनक रिकॉर्ड, भारत के लिए आसान नहीं होगी सेमीफाइनल की डगर
India vs Australia, Women's T20 World Cup 2023 Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टक्कर होगी। यह मैच केपटाउन के मैदान पर आयोजित होगा।
दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत ग्रुप बी में दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ग्रुब चरण में तीन मैच जीते और एक गंवाया। भारत को एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी। वहीं, मैग लेनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सभी ग्रुप मैच में विजयी परचम फहराया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड
बता दें कि भारत की सेमीफाइनल की डगर आसान नहीं होगी, जिसकी वजह उसके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेड-टू-हेड के चिंताजनक आंकड़े हैं। दोनों टीमों के दरम्यान अब तक 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैच जीते जबकि भारत को सिर्फ 7 टी20 में विजयी नसीब हुई। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, भारत ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया का कड़ी टक्कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2021 में न्यूजीलैंड से एक टी20 मैच गंवाने के बाद किसी भी प्रारूप में महज दो अधिकारिक मैच गंवाए हैं और ये दोनों हार भारत के खिलाफ मिली हैं।
भारतीय टीम ने गंवाए दो फाइनल
भारतीय महिला टीम ने पिछले तीन साल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो फाइनल गंवाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 वर्ल्ड 2020 के फाइनल में भिड़ंत हुई थी, जिसमें हरमनप्रीत ब्रिगेड को 85 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 184/4 का स्कोर खड़ा किया और भारत 99 रन ही बना सका। भारत को इसके अलावा बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
आखिरी बार कब हुई टक्कर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की आखिरी बार टक्कर दिसंबर 2022 में हुई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे पर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 नौ विकेट से जीता। कंगारू टीम ने दूसरा मैच 21 रन, चौथा टी20 सात रन और पांचावां मुकाबला 54 रन से अपने नाम किया। भारत सिर्फ दूसरा टी20 जीतने में कामयाब हो सका। ऑस्ट्रेलिया और भारत ने 187-187 का स्कोर बनाया, जिसके चलते मैच टाई हो गया था। इसके बाद, भारत ने सुपर ओवर में जीत की इबरात लिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।