Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Womens Asia Cup 2022 Updated Points Table After India Women vs Bangladesh Women India on Top See Full List Here

Women's Asia Cup 2022 Points Table: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचा भारत, पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

Women's Asia Cup 2022 Points Table: अपनी चौथी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है और प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Oct 2022 04:47 PM
share Share

Women's Asia Cup 2022 Points Table: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपने पांचवें मैच में आज शनिवार को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया ने साथ ही प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है। भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। 

भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में पांच मैचों में यह चौथी जीत है और अब टीम के 8 अंक हो गए हैं। टीम तालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है और अब वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। भारत को अब अपना अगला मुकाबला सोमवार को थाइलैंड के खिलाफ खेलना है और उस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में अब केवल पाकिस्तान से ही हार मिली है। बांग्लादेश को हराने के बाद भारत का नेट 2.590 हो गया है।

टीम मैच जीत हार टाई कोई परिणाम नहीं प्वाइंट्स नेट रन रेट
भारत 5 4 1 0 0 8 2.590
पाकिस्तान 4 3 1 0 0 6 +1.684
श्रीलंका 4 3 1 0 0 6 1.282    
बांग्लादेश 4 2 2 0 0 4 0.506 
थाइलैंड 4 2 2 0 0 4 -1.079
यूएई 4 1 3 0 0 2 -1.794
मलेशिया 5 0 5 0 0 0 -3.124

पाकिस्तान चार में तीन मैच जीता है और एक हारा है। टीम 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका चार में से तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। बांग्लादेश चौथे, थाइलैंड पांचवें, यूएई छठे और मलेशिया सातवें नंबर पर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें