लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में महिला अंपायर ने दिया LBW का बहुत ही घटिया फैसला, सुरेश रैना हुए हैरान
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में महिला अंपायरों को अपनाया जा रहा है। हालांकि, कई ऐसे फैसले रहे हैं, जो चौंकाने वाले रहे हैं, खासकर lbw के केस में। ऐसा ही कुछ सुरेश रैना के साथ हुआ, जो हैरान रह गए।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 2023 के सीजन में अभी तक अंपायरिंग अच्छे स्तर की नहीं रही। महिला अंपायरों से अंपायरिंग कराई जा रही है, लेकिन कई फैसले चौंकाने वाले रहे हैं। खासकर lbw के केस में अंपायरों के फैसले सही नहीं थे। ऐसा ही एक फैसला मंगलवार 21 नवंबर को देखने को मिला, जब एक महिला अंपायर ने बहुत ही खराब फैसला सुरेश रैना के खिलाफ दिया, जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे लोग भी परेशान थे।
दरअसल, साउदर्न सुपर स्टार्स की ओर से हामिद हसन गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी अरबनाइजर्स हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना कर रहे थे। सुरेश रैना ने लेग स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद को ऑन साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर जा लगी। हामिद हसन ने अपील की और महिला ने बिना कोई सोच विचार किए फैसला सुना दिया। पहली नजर में भी गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच होती हुई दिखाई पड़ रही थी। आप वीडियो में देख सकते हैं।
बाद में जब गेंद की पिचिंग और इम्पैक्ट को देखा को देखा तो पाया कि पिचिंग लेग स्टंप के बाहर है और इम्पैक्ट भी बाहर है। इससे खुद सुरेश रैना भी हैरान थे। इसके अलावा कई और फैसले अभी तक के इस टूर्नामेंट में महिला अंपायरों की तरफ से देखने को मिले हैं। महिलाओं को अंपारिंग के क्षेत्र में लाना अच्छी बात है, लेकिन उनको कम से कम इतनी सी चीज सिखानी होगी कि 19-20 का अंतर चलता है, लेकिन गेंद इतनी बाहर थी, उस पर इतना खराब फैसला क्यों दिया। इस मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने 156 रन बनाए थे और साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई थी। कप्तान सुरेश रैना की टीम की ओर से 46 रन मार्टिन गप्टिल ने बनाए। 40 रनों की पारी योगेश नागर ने खेली। टीम के लिए 3 विकेट पवन सुयाल ने चटकाए।
दरअसल, साउदर्न सुपर स्टार्स की ओर से हामिद हसन गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी अरबनाइजर्स हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना कर रहे थे। सुरेश रैना ने लेग स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद को ऑन साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर जा लगी। हामिद हसन ने अपील की और महिला ने बिना कोई सोच विचार किए फैसला सुना दिया। पहली नजर में भी गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच होती हुई दिखाई पड़ रही थी। आप वीडियो में देख सकते हैं।
बाद में जब गेंद की पिचिंग और इम्पैक्ट को देखा को देखा तो पाया कि पिचिंग लेग स्टंप के बाहर है और इम्पैक्ट भी बाहर है। इससे खुद सुरेश रैना भी हैरान थे। इसके अलावा कई और फैसले अभी तक के इस टूर्नामेंट में महिला अंपायरों की तरफ से देखने को मिले हैं। महिलाओं को अंपारिंग के क्षेत्र में लाना अच्छी बात है, लेकिन उनको कम से कम इतनी सी चीज सिखानी होगी कि 19-20 का अंतर चलता है, लेकिन गेंद इतनी बाहर थी, उस पर इतना खराब फैसला क्यों दिया। इस मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने 156 रन बनाए थे और साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई थी। कप्तान सुरेश रैना की टीम की ओर से 46 रन मार्टिन गप्टिल ने बनाए। 40 रनों की पारी योगेश नागर ने खेली। टीम के लिए 3 विकेट पवन सुयाल ने चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।