पाकिस्तान सुपर लीग से ज्यादा कमाई कर गई भारत में बेटियां, जानें PSL और WPL की प्राइज मनी में अंतर
हाल ही में पीएसल का 8वां सीजन जीतने वाली लाहौर कलंदर्स को ईनामी राशि के रूप में 3.4 करोड़ रुपए मिले थे, वहीं उप-विजेता रही मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान 1.39 करोड़ रुपए लेकर गई थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से प्रेरित होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के रूप में अपने देश में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलना शुरू किया था। पीएसएल के अभी तक कुल 8 सीजन खेले जा चुके हैं और अकसर पड़ोसी मुल्क से ऐसे बयान आते रहते हैं कि उनकी यह लीग आईपीएल से बेहतर है। मगर जब प्राइज मनी के रूप में उन्हें आइना दिखाया जाता है तो तब समझ आता है कि कौन कितना पानी में है। पाकिस्तान की ज्यादा फजीहत तब हुई जब भारत में विमेंस प्रीमियर लीग से बेटियां उनकी लीग से ज्यादा पैसे कमा ले गई।
जी हां, हाल ही में पीएसल का 8वां सीजन जीतने वाली लाहौर कलंदर्स को ईनामी राशि के रूप में 3.4 करोड़ रुपए मिले थे, वहीं उप-विजेता रही मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान 1.39 करोड़ रुपए लेकर गई थी।
अगर विमेंस प्रीमियर लीग की पाकिस्तान सुपर लीग से तुलना करें तो इसमें काफी अंतर देखने को मिलता है। डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 6 करोड़ रुपए का इनाम मिला है। वहीं फाइनल में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपए मिले हैं। इस प्राइज मनी को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पीएसएल आईपीएल क्या डब्ल्यूपीएल के आगे भी नहीं टिकता।
डबल्यूपीएल में बेटियों पर हुई धनवर्षा-
चैंपियन मुंबई इंडियंस - 6 करोड़ और चमचमाती ट्रॉफी
उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स- 3 करोड़
तीसरे पायदान पर रही गुजरात जाएंट्स - 1 करोड़
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, हेली मैथ्यूज - 5 लाख
पर्पल कैप, हेली मैथ्यूज- 5 लाख
ऑरेंज कैप, मेग लैनिंग- 5 लाख
कैच ऑफ द सीजन, हरमनप्रीत कौर- 5 लाख
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, सोफी डिवाइन - 5 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, यस्तिका भाटिया- 5 लाख
प्लेयर ऑफ द मैच फाइनल, नेट साइवर-ब्रंट- 2.50 लाख
पावरफुल स्ट्राइकर फाइनल, राधा यादव- 1 लाख
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।