क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खत्म होगा विराट कोहली के टेस्ट शतकों का सूखा? संजय बांगर ने की यह भविष्यवाणी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। 9 फरवरी से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज करना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर में पहुंच चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया था। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के टेस्ट शतकों का सूखा खत्म होगा? इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भविष्यवाणी की है।
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'विराट कोहली इस बॉर्डर-गावस्कर में जरूर अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म करेंगे, वह इस टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले हैं।' विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप से पहले करीब दो महीने का ब्रेक लिया था और इसके बाद से वह टी20 और वनडे इंटरनेशनल में शतकों का सूखा खत्म कर चुके हैं। विराट ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा था।
विराट इसकी कसर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जरूर निकालना चाहेंगे। वैसे भी विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत शानदार रहा है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कुल सात टेस्ट शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट की 177 पारियों में 48.90 की औसत से कुल 8119 रन बनाए हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।