Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़will virat kohli play the next world cup sanjay bangar told why the above is giving tough test

क्या विराट कोहली अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, संजय बांगर ने बताया ऊपर वाला क्यों ले रहा कड़ी परीक्षा?

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को उम्मीद है कि विराट कोहली साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे और सचिन तेंदुलकर की तरह ही अपने अंतिम प्रयास में ट्रॉफी जीतेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 05:35 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए और 700 से ऊपर का स्कोर करके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। हालांकि, टीम इंडिया सहित विराट कोहली को भी वर्ल्ड कप विजेता नहीं बन पाने का अफसोस जरूर है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा ही भावुक बयान दिया है। संजय बांगर को उम्मीद है कि विराट कोहली 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे और ट्रॉफी भी जीतेंगे।

विराट कोहली को अगले वर्ल्ड कप में मिलेगा गोल्ड मेडल
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, “विराट का इंडिविजुअल जो ट्रॉफी की चाह है मुझे लगता है कि ऊपर वाले ने उनके ऊपर इतना वरदान रखा है और शायद मुझे लगता है कि वह स्पेशल कोई चीज बचा कर रखी है तो वह कि दोबारा भी सचिन के 49वें शतक के रिकॉर्ड को पार किया और सचिन को भी अपने पहले गोल्ड मेडल के लिए पांचवां या छठा वर्ल्ड कप खेलना पड़ा था। पता नहीं क्यों ऊपर वाला भी इतनी कड़ी परीक्षा क्यों लेता है इतने बड़े खिलाड़ी की। तो मैं समझ सकता हूं किस्मत चाहती है कि कोहली अगला वर्ल्ड कप खेलें।”

सचिन तेंदुलकर को भी करना पड़ा था लंबा इंतजार
बता दें की टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के लिए करीब 20 साल से अधिक समय का इंतजार करना पड़ा था सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका को हराने वाली टीम इंडिया के उसे टीम का हिस्सा बने जो विश्व विजेता बनी थी। हालांकि, विराट कोहली साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का भी हिस्सा थे और उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 35 रन भी बनाए थे। विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49वें शतक को भी वर्ल्ड कप 2023 में ही पार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें