Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will there be a change in India playing XI in the last T20 International against New Zealand Wasim Jaffer replied

क्या आखिरी T20 इंटरनेशनल में भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? जानें वसीम जाफर की राय

टीम इंडिया ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का आखिरी मैच नेपियर में कल खेला जाना है। क्या प्लेइंग XI में कोई बदलाव होगा?

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 03:43 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाना है। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 65 रनों के बड़े अंतर से जीता। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव करेगा? क्या शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जाएगा? क्या उमरान मलिक को न्यूजीलैंड में गेंदबाजी का मौका मिलेगा? क्या ऋषभ पंत के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में फ्लॉप होने के बाद उनका पत्ता कटेगा? और क्या संजू सैमसन को अपने हाथ आजमाने का मौका मिलेगा? चलिए जानते हैं वसीम जाफर की क्या राय है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर जाफर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि दूसरा मैच इतने बड़े अंतर से जीतने के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग XI में कोई बदलाव किया जाएगा। एक मैच खेलने के बाद मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव किया जाएगा और ऐसा करना भी नहीं चाहिए। इतनी छोटी सीरीज में मुझे नहीं लगता है कि बदलाव करना ठीक भी है। आप देखना चाहोगे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आपका कोर प्लेइंग XI कैसा है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव होगा।'

वहीं जाफर का मानना है कि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की सूर्यकुमार यादव पर डिपेंडेंसी कुछ कम होनी चाहिए। जाफर ने कहा, 'दूसरे बल्लेबाजों को भी थोड़ी सी जिम्मेदारी लेनी होगी। नेपियर बे ओवल की तुलना में थोड़ा छोटा ग्राउंड है। तो ऐसे में बल्लेबाज के तौर पर आपको कॉन्फिडेन्स मिलता है।' तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे और उनकी जगह कमान टिम साउदी संभालेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें