क्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव बदलेंगे अपनी बैटिंग स्टाइल? खुद दिया जवाब
टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा। सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। अब उनकी नजर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी हुई है।
पिछले करीब डेढ़ सालों में सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है और इसके दम पर वह इस फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट खासकर टी20 क्रिकेट में खुद को स्थापित कर लिया है, लेकिन अब उनकी नजर 2023 में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप पर है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने अपने फ्यूचर और पास्ट को लेकर कुछ बहुत रोचक बातें कही हैं।
सवालः पिछले कुछ सालों से घरेलू स्तर पर और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या आपको निराशा होती थी या गुस्सा आता था?
जवाबः मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं खीझ जाता था लेकिन हमेशा मैं यह सोचता था कि अगले स्तर पर जाने के लिए अलग से क्या करना होगा। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और आपको इसके साथ ही अपने खेल का भी आनंद लेना होता है। आप इसीलिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। मैं जानता था कि अगर मैं रिजल्ट पर ध्यान न दूं और अपने खेल पर फोकस करूं तो मैं किसी दिन नैशनल टीम में जगह बनाने में सफल रहूंगा।
सवाल: क्या आप हमें अपनी 360 डिग्री तकनीक के बारे में कुछ बता सकते हैं?
जवाबः यह दिलचस्प कहानी है। मेरे स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैंने रबड़ की गेंद से काफी क्रिकेट खेली। सीमेंट की कड़ी पिचों पर और बारिश के दिनों में 15 गज की दूरी से की गई गेंद तेजी से आती थी और अगर लेग साइड की बाउंड्री 95 गज होती थी तो ऑफ साइड की 25 से 30 गज ही होती थी। इसलिए ऑफ साइड की बाउंड्री बचाने के लिए अधिकतर गेंदबाज मेरे शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करते थे। ऐसे में मैंने कलाइयों का इस्तेमाल करना, पुल करना और अपर कट लगाना सीखा। मैंने नेट पर कभी इसकी प्रैक्टिस नहीं की है।
सवालः विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ आपके संबंध कैसे हैं?
जवाब: मैं सच में बहुत लकी हूं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेल रहा हूं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज सितारे हैं। उन्होंने जो कुछ हासिल किया है मैं नहीं जानता कि कभी मैं उसे हासिल कर पाऊंगा या नहीं। हाल में मैंने विराट भाई के साथ कुछ अच्छी साझेदारियां निभाई और मैंने उनके साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया।
सवालः क्या आप अपने करियर में मुंबई इंडियंस और आपकी पत्नी देवीशा के योगदान के बारे में बताएंगे?
जवाबः मेरी जिंदगी और क्रिकेट जर्नी में दो स्तंभ हैं - मुंबई इंडियंस और मेरी पत्नी देवीशा। पहले मैं मुंबई इंडियंस के योगदान पर बात करूंगा। जब मैं 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर यहां आया था तो मैं टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के मौके पर ध्यान दे रहा था और मेरे कहे बिना ही टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा दिखा कर मुझे यह जिम्मेदारी सौंप दी थी। मैंने 2016 में देवीशा से शादी की और जब मैं मुंबई इंडियन से जुड़ा तो हम दोनों ने अगले स्तर पर जाने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में सोचना शुरू किया। मुझे जब भी उनकी जरूरत पड़ी तो वह मेरे साथ खड़ी रही। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं जिस तरह का संतुलन चाहता था देवीशा ने मुझे वह मुहैया कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।