Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Rohit Sharma not retire till the 2027 World Cup Know what the captain replied

Rohit Sharma क्या 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं लेंगे संन्यास? कप्तान ने जानिए क्या दिया जवाब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का जिक्र जब भी होता है, कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर मायूसी साफ झलकने लगती है। टीम इंडिया ने फाइनल तक एक भी मैच नहीं गंवाया था और फाइनल मैच हार गई थी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

Rohit Sharma 36 साल के हो चुके हैं और 2027 में उनकी उम्र 40 हो चुकी होगी। आईसीसी वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2027 में खेला जाना है और क्या तब तक रोहित शर्मा खेलते रहेंगे? क्या वह अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों को उस समय तक बनाए रख पाएंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब फिलहाल किसी के लिए भी दे पाना मुश्किल है। अब दूसरा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलते रहेंगे और संन्यास नहीं लेंगे? रोहित शर्मा ने एक शो पर बताया कि कौन सा वर्ल्ड कप उनके लिए सबसे ज्यादा खास है और इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि वह भारत के लिए कम से कम एक वर्ल्ड कप जीतें। रोहित शर्मा 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप है।

ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर रोहित ने कहा, 'मैं सच में भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाना है और मुझे लगता है कि इंडिया फाइनल में पहुंचेगा। 50 ओवर का वर्ल्ड कप मेरे लिए सही मायने वर्ल्ड कप है, क्योंकि हम लोग उसको देखकर बड़े हुए हैं।'

रोहित का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का दर्द भी छलका, उन्होंने कहा, 'हम 2023 वर्ल्ड कप में शानदार खेले थे। जब हम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचे थे, तो मैंने सोचा था कि कौन सी ऐसी चीज है, जो हमें वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकती है, और तब मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं आया था, क्योंकि हमने सारे बॉक्स टिक किए थे। हम हर चीज सही कर रहे थे, मुझे नहीं लगता है कि हम फाइनल में खराब खेले थे, लेकिन उस दिन ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर खेला। पूरा वर्ल्ड कप अच्छा खेलने के बाद वह एक दिन हमारे लिए अच्छा नहीं गया।'

ये भी पढ़ें:वो दोनों तो गजब...रोहित शर्मा को याद आए IPL के पुराने दिन, एडम गिलक्रिस्ट-एंड्रयू साइमंड्स को करते हैं मिस
ये भी पढ़ें:आकाश चोपड़ा की चेतावनी, अगर आज रन नहीं बनाए तो इस खिलाड़ी का IPL 2024 में आज हो सकता है आखिरी मैच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें