Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Prithvi Shaw and Yuzvendra Chahal be part of playing xi against new zealand in 3rd T20 match

क्या आज का मैच खेलेंगे पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाना है। दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों खेले थे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 04:06 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया का प्लेइंग XI कैसा होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। ईशान किशन और शुभमन दिल दोनों ही पहले दो मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। वहीं लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। स्पिन फ्रेंडली पिच पर दोनों को प्लेइंग XI में जगह मिल गई थी, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या चहल अहमदाबाद टी20 में भी खेलेंगे? टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है।

इसे भी पढ़ेंः क्या खत्म होगा शॉ का इंतजार?, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो में आकाश ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ना ईशान किशन ने और ना ही शुभमन गिल ने इस सीरीज में रन बनाए हैं, तो पृथ्वी शॉ को एक मौका दे दो। लेकिन किसी को तो विकेटकीपिंग करनी पड़ेगी? तो ईशान किशन को तो ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। अब दूसरा सवाल है कि क्या शुभमन गिल को ड्रॉप करना चाहिए? राजकोट में गिल ने पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ जो खेला था, उसमें कुछ 40 रन बनाए थे। गिल का वनडे में फॉर्म दमदार चल रहा है, तो लोग कहेंगे कि जितने मैच हो सके पृथ्वी खेलें।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'तो मुझे नहीं लगता कि आज की टीम में पृथ्वी शॉ की जगह बनती है। और अगर शॉ को खेलने का मौका मिलता भी है, तो दो ही चीजें हो सकती हैं, या तो वह रन बनाएंगे, या नहीं बनाएंगे। अगर वह रन नहीं बना पाते हैं, तो लोग कहेंगे कि हम आपको आजमा चुके हैं और आपने रन नहीं बनाए, तो अब आप हमारी स्कीम का हिस्सा नहीं हैं। अगर आप किसी को मौका देते हैं, तो उसको पूरा मौका दीजिए, एक करो या मरो मैच में मौका देना, तो मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को इंतजार करना होगा। बैटिंग ऑर्डर में मुझे कोई बदलाव होता नजर नहीं आता है।'

चहल को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज के मैच में हम उनको नहीं देखेंगे। मुझे लगता है चहल को आराम मिलेगा। लखनऊ में स्पिन फ्रेंडली पिच पर चहल ने एक मेडन ओवर फेंका था, उन्हें अपने कोटे के चार ओवर करने का भी मौका नहीं मिला था। आज के मैच में पिच स्पिन फ्रेंडली नहीं होगी, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। मुझे लगता है कि चहल की जगह उमरान मलिक की प्लेइंग XI में वापसी होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें