Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Mohammad Aamir be seen playing in IPL The fast bowler gave the perfect answer

क्या IPL में खेलते दिखेंगे मोहम्मद आमिर? तेज गेंदबाज ने दिया एकदम सटीक जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए इस टी20 लीग के दरवाजे बंद हो गए थे। मोहम्मद आमिर को ब्रिटिश नागरिकता मिल सकती है और उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। ये इकलौता सीजन था जब आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला था। 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमलों के बाद से आईपीएल से पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पत्ता कट गया था। 2009 से लेकर 2024 तक किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर को इसमें हिस्सा लेने का मौका ही नहीं मिला है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका एकदम सटीक जवाब दिया। मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिकता हासिल करने वाले हैं। अगर ऐसा हो जाता है, तो वह आईपीएल में रजिस्टर करने के लिए योग्य हो सकते हैं। ऐसे में क्या मोहम्मद आमिर आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं? यह सवाल पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने आमिर से किया और उन्होंने इसका एकदम सटीक जवाब दिया।

सवाल- 'आप ब्रिटिश होने जा रहे हैं, समझते हैं कि अगर किस्मत में हुआ तो क्या आप आईपीएल में खेलेंगे?'

मोहम्मद आमिर ने जवाब में कहा, 'देखिए ये बहुत ही सेंसटिव मामला है, मुझे नहीं लगता कि इस पर बात भी करना बनता है। ये जब टाइम आएगा, तब पता चलेगा, टाइम से पहले इस पर बात करने का मुझे नहीं लगता कोई फायदा है। जब टाइम आएगा, तो देखा जाएगा कि क्या परिस्थितियां हैं, ये चीज सच में वर्क-आउट करती भी है या नहीं, वक्त से पहले बात करना या फैसला करना मुनासिब नहीं है।'

ये भी पढ़ें:AFG vs IRE: राशिद खान के इस शॉट को देंगे क्या नाम? बिना देखे सचिन तेंदुलकर स्टैंड में पहुंचा दी बॉल- VIDEO

मोहम्मद आमिर 31 साल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आमिर दुनिया भर की तमाम टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में आमिर ने क्रम से 119, 81 और 59 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच साल का बैन भी झेल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:शेन वॉटसन के बाद डैरेन सैमी ने भी ठुकराया पाकिस्तान के हेड कोच बनने का ऑफर, ये है कारण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें