Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will India have 3 different teams in the future Know what Gautam Gambhir says

फ्यूचर में भारत की 3 अलग-अलग टीमें होंगी मैदान में? जानिए क्या है गौतम गंभीर का जवाब

फ्यूचर में क्या भारत की 3 अलग-अलग टीमें मैदान में होंगी? इस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जवाब दिया और कहा कि फिलहाल के लिए ऐसा नहीं है और आगे चलकर देखेंगे कि क्या होता है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 02:46 PM
share Share

भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज उनके पहले असाइनमेंट का हिस्सा है। इसके लिए वे कोलंबो रवाना हो गए हैं, लेकिन इससे पहले वे हेड कोच बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। मुंबई में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि क्या वे तीनों फॉर्मेट में अलग टीम चाहते हैं? क्या भारतीय टीम का ऐसा कोई फ्यूचर प्लान है? इसका जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया।  

हेड कोच बनने के बाद पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। गौतम गंभीर ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों को लेकर कहा, "देखिए आगे चलकर ये कभी न कभी ऐसा होगा, लेकिन अभी मैं ये नहीं कह सकता कि तीनों फॉर्मेट के लिए तीन टीमें होंगी। अभी हम जितने कंसिसटेंट रहते हैं उतना अच्छा है। अगर कोई दो फॉर्मेट या तीन फॉर्मेट खेल सकता है तो उसे मौका मिलेगा, लेकिन आगे क्या होगा, ये आगे चलकर देखेंगे।" 

गंभीर के इस बयान से स्पष्ट है कि फिलहाल के लिए वह तीनों फॉर्मेट में अलग टीम बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, अगर जरूरत पड़ती तो वह भविष्य में ऐसा कर भी सकते हैं। वैसे भी हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर के पास लंबा कार्यकाल है। बीसीसीआई ने 2027 के वनडे विश्व कप तक उनको हेड कोच नियुक्त किया है। तीन साल तक वे इस पद पर रहेंगे और इस दौरान करीब 5 आईसीसी इवेंट भी होंगे। आमतौर पर हेड कोच आईसीसी इवेंट के नतीजों के आधार पर देखा जाता है। ऐसे में गंभीर के लिए ये चुनौती है, क्योंकि टीम इंडिया हाल ही में टी20 विश्व कप चैंपियन बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें