Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Hardik Pandya become India T20 Team Captain jay shah breaks his silence Makes a big statement about CT 2025 and WTC Final

क्या हार्दिक बनेंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान? जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, CT 2025 और WTC फाइनल को लेकर बड़ा बयान

क्या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनेंगे? जय शाह ने हार्दिक को लेकर संभावनाओं पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Md.Akram एजेंसी, ब्रिजटाउनMon, 1 July 2024 12:06 PM
share Share

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के क्वालीफाई करने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सीनियर खिलाड़ी होंगे जबकि अगले टी20 कप्तान के बारे में फैसला चयनकर्ता लेंगे। ब्रिजटाउन में चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली खिताबी जीत में सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। टूर्नामेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया।

'लगभग यही टीम उसमें खेलेगी'

शाह ने कहा, ''इन तीनों दिग्गजों के संन्यास के साथ बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।'' उन्होंने कहा, ''जिस तरह से यह टीम खेल रही है , हमारा लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है। लगभग यही टीम उसमें खेलेगी। सीनियर भी टीम में होंगे।'' इसके मायने हैं कि फिट रहने पर सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान में फरवरी मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के नौ वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से तीन तीन वनडे खेलने हैं।

क्या हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान?

उन्होंने कहा, ''मैं चाहूंगा कि भारत हर खिताब जीते। हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है। वर्ल्ड कप टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही जिम्बाव्वे जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर हमारी तीन टीमें खेल सकती हैं।'' हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना पर शाह ने कहा, ''कप्तानी पर निर्णय चयनकर्ता लेंगे और हम उनसे चर्चा करने के बाद इसकी घोषणा करेंगे। आपने हार्दिक की बात की, उनके ऊपर कई सवाल खड़े किए गए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया।''

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में रविवार रात चक्रवात को लेकर जारी की गई चेतावनी के बाद बंद किए गये हवाई अड्डे के कारण भारतीय टीम की अब तक स्वदेश वापसी नहीं हो पाई है। बीसीसीआई सचिव ने कहा, ''आपकी (मीडिया) तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। एक बार यात्रा की योजना बनने फिर हम सम्मान समारोह के बारे में सोचेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें