Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Faf du Plessis return to international cricket Gave full update himself

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे फाफ डुप्लेसी? खुद दिया पूरा अपडेट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में वह नैशनल टीम के लिए फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Namita Shukla भाषा, बेंगलुरुFri, 8 Dec 2023 10:21 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी मे ंखेला जाना है। कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने कहा था कि फाफ डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक और रिली रोसू जैसे सीनियर क्रिकेटरों के पास संन्यास से वापसी का दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। फाफ डुप्लेसी इन दिनों दुनिया भर की टॉप टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान हैं। फाफ डुप्लेसी इन दिनों अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं और टीम में वापसी करने को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी है। डुप्लेसी के सामने नैशनल टीम में वापसी करने का ऑप्शन है, लेकिन इस पर गंभीरता से सोचने से पहले वह पूरी फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।

डुप्लेसी ने सितंबर में अपनी एक कोहनी का ऑपरेशन करवाया था और इसलिए ऐसी किसी संभावना पर सोचने से पहले वह पूरी तरह फिट होना चाहते हैं। डुप्लेसी ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि इसके (दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी) लिए प्रक्रिया नहीं चल रही है। मेरे कहने का मतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट अब भी इस खेल का चरम है। आपको अब भी यह महसूस होता है कि यही वह मुकाम है जहां क्रिकेट में आपको सबसे अधिक दबाव महसूस होता है और जहां आप एक खिलाड़ी के रूप में जीवंत महसूस करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'अभी मैंने ऑपरेशन के बाद क्रिकेट में वापसी की है। अभी मैं किसी तरह का दबाव नहीं ले रहा हूं और वास्तव में फिर से क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं तथा अपने हाथ को पहले वाली स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत हूं।' डुप्लेसी ने कहा, 'यह (दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी) अभी केवल एक प्रक्रिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि मार्च में टी20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया जाएगा, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करके यह सुनिश्चित करना खिलाड़ियों का काम है कि वे चयन के लिए पात्र हैं।'

ये भी पढ़े:VIDEO: T10 क्रिकेट के पहले दोहरे शतक से चूका बल्लेबाज, पारी में 193 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़े:नवंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन में ये नाम देखकर इंडियन फैन्स को लगेगी आग, मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें