Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will captain Rohit Sharma be able to play Test series in Bangladesh BCCI gave update

क्या बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे कप्तान रोहित शर्मा? BCCI ने दिया अपडेट

रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अभी बाहर नहीं हुए हैं। बीसीसीआई ने रोहित की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि इस बात का फैसला बाद में होगा कि रोहित टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं।

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीFri, 9 Dec 2022 02:37 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। रोहित वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा डिसलोकेट कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके भी आए थे। हालांकि इस चोट के बाद रोहित बल्लेबाजी के लिए आए और 28 गेंद पर नॉटआउट 51 रन भी बनाए, लेकिन टीम इंडिया को हार से नहीं बचा पाए।

बीसीसीआई की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में जय शाह के हवाले से कहा गया, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह स्पेशलिस्ट को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।'

बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में जाने के लिए कहा है। दोनों को चोट लगी है। शाह ने कहा, 'तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद कमर में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। वह सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों अब एनसीए जाएंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें