Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Ben Stokes do the captaincy of CSK Chennai Superkings instead of MS Dhoni in IPL 2023 Chris Gayle replied

क्या IPL 2023 में ही महेंद्र सिंह धोनी की जगह बेन स्टोक्स बनेंगे सीएसके के कप्तान? क्रिस गेल ने किया एक्सप्लेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये के भारी-भरकम दाम में बेन स्टोक्स को खरीदा। स्टोक्स को सीएसके के फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 Dec 2022 12:14 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है और इंग्लैंड के क्रिकेटरों खासकर ऑलराउंडर्स पर तो जमकर पैसों की बरसात देखने को मिली। सैम करन जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और पंजाब किंग्स से जुड़े, तो वहीं बेन स्टोक्स की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स को सीएसके के फ्यूचर कप्तान के रूप में कई लोग देख रहे हैं, लेकिन क्या आईपीएल 2023 में ही स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे? क्या सीएसके धोनी की देख-रेख में उनकी कप्तानी निखारने का मन बना चुका है? दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने इस पर अपनी राय दी है।

सीएसके की कप्तानी को लेकर हुई चर्चा में जियो सिनेमा पर गेल ने कहा, 'धोनी, जब खेल रहे होते हैं, तो वह ही टीम को लीड कर रहे होते हैं, ठीक है? बात खत्म। सीएसके के ड्रेसिंग रूम में धोनी और स्टोक्स के रूप में दो शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि स्टोक्स धोनी की रिस्पेक्ट करते हुए, उन्हें अपना काम करने देंगे। सीएसके के युवा क्रिकेटरों को भी बेन स्टोक्स से सीखने का मौका मिलेगा। स्टोक्स की टीम में होना अच्छी बात है।'

उन्होंने आगे कहा, 'किसी फ्रेंचाइजी टीम के कल्चर में फिट होना किसी भी खिलाड़ी के लिए अहम होता है। और जिस तरह का स्टोक्स का अनुभव है, मुझे इस बात में कोई शक नहीं कि वह सीएसके के साथ एकदम फिट होंगे। हम सब जानते हैं कि सीएसके के पास ऑलराउंडर की कमी थी और स्टोक्स का आना टीम के लिए शानदार रहा है।' स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अपनी लीडरशिप से अभी तक काफी प्रभावित भी किया है।

ये भी पढ़ें:शाहिद अफरीदी के चीफ सिलेक्टर की गद्दी संभालते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान प्लेइंग XI से आउट
ये भी पढ़ें:Round-up 2022: टेस्ट में बेस्ट पांच भारतीय बल्लेबाज, ऋषभ पंत सबसे आगे, विराट कोहली छूट गए अश्विन से भी पीछे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें