Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will be decided today will the Womens Asia Cup final be between IND vs PAK

आज हो जाएगा तय, क्या महिला एशिया कप फाइनल होगा IND vs PAK के बीच?

महिला एशिया कप 2022 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज ही खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और थाईलैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच। दोनों फाइनल टीमों का आज फैसला होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 08:01 AM
share Share
Follow Us on

महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाना है, इसका फैसला आज हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। फाइनल मैच में क्या एक बार फिर भारत और पाकिस्तान होंगे, इसका फैसला शाम तक हो जाएगा। एशिया कप के लीग राउंड में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो चुकी है।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें 10-10 प्वॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अब देखना होगा कि फाइनल किन दो टीमों के बीच होता है और अगर यह भारत vs पाकिस्तान होता है, तो क्या भारतीय टीम लीग राउंड में मिली हार का बदला ले पाएगी। 7 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था, जिसे पाकिस्तान 13 रनों से जीता था।

भारतीय टीम ने उस हार से सबक लेते हुए टूर्नामेंट में इसके बाद दमदार वापसी की थी। भारत ने फिर बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ प्रभावी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। वहीं पाकिस्तान को थाईलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। थाईलैंड ने चार विकेट से पाकिस्तान को पीटा था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने सेमीफाइनल से पहले अपना एक भी मैच नहीं गंवाया।

ये भी पढ़ें:T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
ये भी पढ़ें:T20 वर्ल्ड कप से पहले ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए बना सिरदर्द, 6 मैचों में दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए ऑलराउंडर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें