Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will BCCI new grading system rein in umpires

BCCI के नए ग्रेडिंग सिस्टम से क्या अंपायरों पर लगेगी लगाम?

भारतीय अंपायरों के स्तर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अकसर आलोचना की जाती रही है। केवल एक भारतीय अंपायर मेनन ही आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं। BCCI ने नया ग्रेडिंग सिस्टम तैयार किया है।

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 04:36 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) एलीट पैनल के सदस्य नितिन मेनन उन 10 अधिकारियों के ग्रुप में शामिल हैं, जिन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के नए शुरू किए गए अंपायरों के 'ए प्लस' वर्ग में रखा गया है। ए प्लस वर्ग में चार इंटरनेशनल अंपायर - अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरमन, वीरेंद्र कुमार शर्मा और के एन अनंतपद्माभानन शामिल हैं।

रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधी और नवदीप सिंह सिद्धू भी ए प्लस वर्ग का हिस्सा हैं। सी शम्सुद्दीन सहित 20 अंपायर ग्रुप ए में हैं, जबकि ग्रुप बी में 60, ग्रुप सी में 46 और ग्रुप डी में 11 अंपायर हैं। गुरुवार को शीर्ष परिषद बैठक में पूरी लिस्ट रखी गई थी , जिसे पूर्व इंटरनेशनल अंपायर के हरिहरन, सुधीर असनानी और अमीष साहेबा तथा बीसीसीआई अंपायरों की उप समिति के सदस्यों ने तैयार किया।

ए प्लस और ए वर्ग के अंपायरों को प्रथम क्लास मैच के लिए प्रत्येक दिन 40,000 रुपये और बी और सी वर्ग में प्रत्येक दिन 30,000 रुपये दिए जाते हैं।  हालांकि यह लिस्ट अंपायरों के ग्रेड के तौर पर प्रस्तुत की गई लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को स्पष्ट किया कि बोर्ड ने यह ग्रुप बनाया है। अधिकारी ने कहा, 'यह 'ग्रेडिंग'नहीं है। इसमें ग्रुप हैं जिसमें ए प्लस नया वर्ग है। ए प्लस और ए को भारतीय अंपायरों की क्रीम कहा जा सकता है। बी और सी वर्ग में अंपायर भी अच्छे हैं।'

उन्होंने कहा, 'जब घरेलू टूर्नामेंट में भूमिकायें देने की बात की जाएगी तो तरजीह ग्रुप के हिसाब से होगी। 2021-2022 सीजन में प्रदर्शन की समीक्षा के बाद ग्रुप बनाए गए हैं।' भारतीय अंपायरों के स्तर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अकसर आलोचना की जाती रही है। केवल एक भारतीय अंपायर मेनन ही आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं। अधिकारी ने कहा, 'हम एलीट पैनल को ज्यादा ही तरजीह देते हैं। एलीट पैनल में केवल इंग्लैंड के तीन अंपायर हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो अंपायर हैं। ध्यान सभी स्तर पर अंपायरिंग के मानक सुधारने पर होना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें