Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़wife ritika sajdeh shared a selfie with rohit sharma now the photo is going viral

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ‘वेकेशन मोड’ में रोहित शर्मा, पत्नी रितिका सजदेह ने शेयर की सेल्फी, अब फोटो मचा रहा धमाल

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक सेल्फी शेर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Nov 2023 03:35 PM
share Share

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दिल तोड़ देने वाली हर के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद सिर्फ तीन भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। फाइनल मुकाबले के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं। आज से कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी रितिका सजदेह के साथ अपनी छुट्टियों की एक तस्वीर शेयर की थी। अब रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा के साथ एक सेल्फी शेयर की है। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर्स अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, ‘माय बॉय’। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह इस फोटो में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने इसमें वाइट कलर की शर्ट के साथ एक वूलेन शर्ट डाल रखा है। बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। रोहित शर्मा के फैन उन्हें बहुत पसंद करते हैं और वह उनकी एक भी तस्वीर को देखने का मौका नहीं छोड़ते। इस फोटो से यह साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बनाए थे 500 से अधिक रन
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार कप्तानी के साथ टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा 597 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने टीम इंडिया को हमेशा पावरप्ले में शानदार शुरुआत दी और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप के सिंगल संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बताया बनाया। रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतक भी लगाया था। बता दें कि की टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें