Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़why Tushar Deshpande engagement photo went viral Ball in hand and ring on the ball

हाथ में गेंद और गेंद पर अंगूठी... तुषार देशपांडे की सगाई फोटो क्यों हुई वायरल- Photos

चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली है। सीएसके को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 खिताब जिताने में तुषार देशपांडे की अहम भूमिका थी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 02:20 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सगाई कर ली है। स्कूल के दिनों में तुषार की क्रश रहीं नाभा गद्दामवार से उन्होंने सगाई की। सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तुषार और नाभा की तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान दोनों की सगाई की एक फोटो है, जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल इस फोटो में दोनों ने मिलकर हाथ में रेड बॉल पकड़ी है और रिंग इस रेड बॉल के ऊपर रखी हुई है। सीएसके के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने भी हाल में शादी की थी। तुषार और नाभा को बधाई देने के लिए सीएसके में उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे।

नाभा और तुषार बचपन से दोस्त हैं। आईपीएल 2023 में तुषार को पहले सीएसके ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया और इसके बाद इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। तुषार और मथीशा पथिराना ने मिलकर सीएसके के पेस अटैक को दमदार बनाया और दोनों ने मिलकर टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई। 

ये भी पढ़ें:भारत की टेस्ट टीम में क्या बदलाव होने चाहिए और किन्हें मौका मिलना चाहिए? दिनेश कार्तिक ने बताया नाम

आईपीएल 2022 में तुषार देशपांडे को दो ही मैच खेलने का मौका मिला था और इस दौरान उन्होंने 9 के इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए महज एक विकेट लिया था, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने दमदार वापसी की। तुषार ने 16 मैच खेले और 16.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 21 विकेट चटकाए। सीएसके की ओर से आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट तुषार ने ही लिए। 

ये भी पढ़ें:WTC 2023 Final: 'जैसा व्यवहार आर अश्विन के साथ हुआ, वैसा किसी भारतीय क्रिकेटर के साथ नहीं हुआ'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें