दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में क्यों जगह नहीं बना पा रहे पृथ्वी शॉ? सौरव गांगुली ने बताया कारण
सौरव गांगुली ने कहा, "पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग नहीं करने के फैसले के पीछे का कारण बताया है। डीसी ने अभी तक आईपीएल 2024 में एकमात्र मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला है जिसमें टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में डेविड वॉर्नर के साथ उनके हमवतन मिचेल स्टार्क ने पारी का आगाज किया था। उम्मीद है आज 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी डीसी इसी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को एक बार फिर पृथ्वी शॉ बेंच गर्म करते हुए ही नजर आएंगे।
जो कारनामा सहवाग-धवन जैसे खिलाड़ी DC के लिए नहीं कर पाए, वो काम करेंगे ऋषभ पंत; आज जड़ेंगे अनोखा शतक
सौव गांगुली ने कहा कि पृथ्वी शॉ टीम में तो हैं, मगर उन्हें मिडिल ऑर्डर में नहीं खिला जा सकता है। बता दें, पृथ्वी शॉ ने अभी तक अपने करियर में ओपनिंग ही की है, ऐसे में डीसी उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाना नहीं चाहती। दिल्ली ने पिछले मुकाबले में 27 साल के रिकी भुई को मौका दिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार परफॉर्म करने के बाद यह मौका मिला है।
सौरव गांगुली ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं। भुई की वजह से ऐसा निश्चित तौर पर नहीं हुआ है। यह एक अलग ओपनिंग संयोजन है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की है और उन्होंने साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हमने ऐसा करने का फैसला किया।"
गांगुली ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ को पृथ्वी शॉ के चोटिल होने और रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के साथ उनकी जिम्मेदारियों के कारण ऑफ सीजन में उनके साथ काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।