Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why is Virat Kohli the King in AUS Such a stat that will blow your Mind this Indian batsman is ahead of David Warner and Aaron Finch

AUS में क्यों विराट कोहली हैं 'किंग'? ऐसा स्टैट जो उड़ा देगा आपके होश, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच से भी आगे है यह भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में विराट कोहली नॉटआउट लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विराट कोहली का बल्ला कहर बरपा रहा है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 01:18 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और पहले दो मैचों के बावजूद विराट कोहली अभी तक नॉटआउट ही लौटे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 82 और नीदरलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ पचासा जड़ते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो कोई और नॉन-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं कर पाया है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह सातवां टी20 इंटरनेशनल पचासा था। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल पचासा के मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की बराबरी कर ली। है। इन तीन बल्लेबाजों के खाते में ऑस्ट्रेलिया में सात-सात टी20 इंटरनेशनल पचासा दर्ज हैं, लेकिन विराट क्यों इन दोनों से आगे हैं, चलिए समझाते हैं।

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया में 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं डेविड वॉर्नर ने 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपनी सरजमीं पर खेले हैं। वहीं कोहली का बात करें तो उन्होंने महज 13 मैचों की 12 पारियों में यह कारनामा किया है। वॉर्नर के खाते में सात पचासे के अलावा एक शतक भी है। चलिए अब बात करतें हैं, इन तीनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में औसत की।

फिंच ने 30.54 की औसत से जबकि वॉर्नर ने 41.26 की औसत से ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में औसत 85 का है। औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कंगारुओं के भी बाप हैं। विराट को ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग करना काफी पसंद है। विराट का तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार रिकॉर्ड है। तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 55 मैच खेले हैं और इस दौरान 56.44 की औसत से उन्होंने 3274 रन बनाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 11 इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें