Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why is Team India a big contender to reach the final of T20 World Cup even without Jasprit Bumrah Zaheer Khan explained

जसप्रीत बुमराह के बिना भी क्यों है टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार, जहीर खान ने समझाया

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलने उतरेगी। बुमराह चोट के चलते इस मेगा इवेंट से आउट हो गए हैं। जहीर के मुताबिक टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 06:02 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को करने जा रही है। भारत को अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस मेगा इवेंट से बाहर हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी टीम से जुड़े हैं। बुमराह की कमी टीम इंडिया को जरूर खलेगी, लेकिन टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।

क्रिकबज पर जहीर खान ने कहा, 'मैं टीम इंडिया के साथ जाऊंगा। हां इस बारे में बात हो रही है कि जसप्रीत बुमराह जैसा अहम खिलाड़ी चोटिल है और ऐसे में गेंदबाजी का क्या होगा, लेकिन मैं फिर कहूंगा कि जिस तरह की कंसिस्टेंसी टीम इंडिया ने दिखाई है, तो ऐसे में वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। मुझे लगता है दूसरी टीम जो फाइनल में पहुंचेगी वह इंग्लैंड है।'

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक वॉर्म-अप मैच ही खेला। मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने वॉर्म-अप मैच में छह रन से हराया था। भारत को दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलना था, लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया था। 

 

ये भी पढ़ें:SL vs NED: इस डच खिलाड़ी की बहादुरी बनी मिसाल, ऐसी हालत के बावजूद आया बैटिंग करने
ये भी पढ़ें:पूर्व पाक क्रिकेटर ने जय शाह पर साधा निशाना, पाकिस्तान को दी भारत का बहिष्कार करने की सलाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें