जसप्रीत बुमराह के बिना भी क्यों है टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार, जहीर खान ने समझाया
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलने उतरेगी। बुमराह चोट के चलते इस मेगा इवेंट से आउट हो गए हैं। जहीर के मुताबिक टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को करने जा रही है। भारत को अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस मेगा इवेंट से बाहर हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी टीम से जुड़े हैं। बुमराह की कमी टीम इंडिया को जरूर खलेगी, लेकिन टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।
क्रिकबज पर जहीर खान ने कहा, 'मैं टीम इंडिया के साथ जाऊंगा। हां इस बारे में बात हो रही है कि जसप्रीत बुमराह जैसा अहम खिलाड़ी चोटिल है और ऐसे में गेंदबाजी का क्या होगा, लेकिन मैं फिर कहूंगा कि जिस तरह की कंसिस्टेंसी टीम इंडिया ने दिखाई है, तो ऐसे में वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। मुझे लगता है दूसरी टीम जो फाइनल में पहुंचेगी वह इंग्लैंड है।'
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक वॉर्म-अप मैच ही खेला। मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने वॉर्म-अप मैच में छह रन से हराया था। भारत को दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलना था, लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।