Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why does Shreyas Iyer know the DNA of ODI cricket very well Aakash Chopra Reveals his biggest specialty

श्रेयस अय्यर को क्यों अच्छी तरह मालूम है वनडे क्रिकेट का डीएनए? आकाश चोपड़ा ने बताई सबसे बड़ी खासियत

श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। वह नाबाद पवेलियन लौटे। अय्यर की पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर प्रशंसा की है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 02:53 PM
share Share
Follow Us on

श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेलकर चर्चा में बने हुए हैं। अय्यर ने बेंगलुरु के मैदान पर 94 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल (64 गेंदों में 102) के साथ चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की और भारत को 410/4 के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। अय्यर का वर्ल्ड कप में यह पहला शतक है। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सभी 9 लीग मैच खेले और कुल 421 रन जोड़े। उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए। हालांकि, अय्यर जब कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए तो उनकी कड़ी आलोचना हुई। उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग होने लगी। अय्यर के दमदार शतक के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है। चोपड़ा का कहना है कि अय्यर को वनडे क्रिकेट का डीएनए बहुत अच्छी तरह मालूम है।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर बहुत दबाव था। कुछ तो बदलो टीम में। क्यों श्रेयर अय्यर को रखा हुआ है। अय्यर को ड्रॉप करके सूर्यकुमार यादव को चांस दो। केएल राहुल के पीछा क्यों भागते रहते हो। उन्हें ड्रॉप कर दो। आपको पता ही है कि बहुत सारे लोग ऐसी बातें कहते रहते हैं। पर टीम मैनेजमेंट ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यह टीम का अहम हिस्सा हैं। ऐसा करने के लिए दम चाहिए होता है, जब लोग आलोचना करते रहे हैं और आप कहें कि हम तुम्हारी नहीं सुन रहे। मैं दिल की सुनूंगा।''

चोपड़ा ने आगे कहा, ''और उन्होंने दिल की सुनी। अब श्रेयस अय्यर ने शतक लगा दिया है। वह इस टूर्नामेंट में अच्छी बैटिंग करते हुए आ रहे थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से कमाल की बैटिंग करते हुए सवा सौ रन बनाए, वो खास है। वह बैटिंग बहुत अच्छी करते हैं क्योंकि धीमा नहीं पड़ते। वह बल्ला चलाते ही रहते हैं। अय्यर समझदारी के साथ बल्ला चलाते हैं। वह बिलकुल हड़बड़ी नहीं दिखाते। स्पिन पर सिंगल-सिंगल निकालते हैं और फिर वह हवा में खेल देते हैं। नंबर 4, 5 और 6 पर जो बल्लेबाजी करते हैं, उसको हवा में मारने में संकोच नहीं होना चाहिए। बाकी लोगों को रिस्क लगता है मगर इस नंबर वाले बैटर को स्कोरिंग का अवसर दिखना चाहिए। अय्यर वनडे क्रिकेट के डीएनए को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। बंदा बहुत बढ़िया खेलता है वनडे क्रिकेट।'' गौरतलब है कि भारत अब 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें