Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़who is virat kohli and team indias afghanistan fan wajhma ayoubi in trading during world cup 2023

कौन हैं वाजमा अयूबी? जानिए, वर्ल्ड कप 2023 में क्यों चर्चा में है विराट की 'दीवानी'

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और टीम इंडिया की अफगानी फैन वाजमा अयूबी ट्रेडिंग में है। उनके पास विराट के ऑटोग्राफ वाली जर्सी भी है जिसे पहन कर वह फोटो शेयर करते रहती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 11:40 AM
share Share
Follow Us on

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का जादू क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की मूल निवासी वाजमा अयूबी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। यूजर्स को लग रहा है कि ऐसा क्यों है? बता दें कि इससे पहले उन्हें इस साल एशिया कप में भी देखा गया था। वाजमा अयूबी एक बिजनेसमैन, इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता है जो दुबई में रहती हैं।

टीम इंडिया का करती हैं खुलकर सपोर्ट
वाजमा अयूबी अपनी टीम अफगानिस्तान के सपोर्ट करने के अलावा टीम इंडिया का भी सपोर्ट करती हैं। वह खिलाड़ियों और खेल के प्रति अपने प्यार के बारे में बहुत मुखर रही हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट X पर लिखा था, “ओ माय गॉड,  7 विकेट! क्या इंपैक्ट और क्या क्रिकेटर! बधाई हो टीम इंडिया।” उनके पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वह इस समय भारत में हैं। वह अक्सर अफगान खिलाड़ियों के लिए चीयर करते हुए स्टेडियम से वीडियो पोस्ट करती रही है।

विराट कोहली के जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी: उन्होंने विराट कोहली के जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबसे पसंदीदा। आज के मैच के लिए आपको शुभकामनाएं।” उन्होंने एशिया कप के दौरान इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में विराट कोहली द्वारा पहनी गई एक जर्सी पहनी थी जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किए थे। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मैं अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए जो जर्सी पहन रही हूं वह जर्सी खुद किंग कोहली ने एशिया कप 2022 मैच में पहनी थी। इस पर उनके ऑटोग्राफ भी हैं मैं इसे बदल दूंगी जब मुझे खुद विराट कोहली की ऑटोग्राफ दी हुई नई जर्सी मिलती है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें