Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Whether Shubman Gill or Jaiswal if you are in poor form you would not get a better pitch than this says wasim jaffer

'इससे अच्छी पिच आपको नहीं मिलेगी'; वसीम जाफर ने शुभमन गिल, जायसवाल और संजू सैमसन को दी ये सलाह

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों के पास रन बनाने का अच्छा मौका है। क्योंकि फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है।

'इससे अच्छी पिच आपको नहीं मिलेगी'; वसीम जाफर ने शुभमन गिल, जायसवाल और संजू सैमसन को दी ये सलाह
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Aug 2023 10:36 AM
हमें फॉलो करें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बल्लेबाजों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का मौका होगा, जबकि भारतीय बल्लेबाजी यूनिट को लेकर चिंता भी जाहिर की है। 

वसीम जाफर का मानना है कि फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। उन्होंने कहा कि इससे खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा। वसीम जाफर ने कहा, ''उन्हें (संजू सैमसन) रन बनाने हैं। ये हाई स्कोरिंग मैदान है, जहां गेंद बल्ले पर आएगी और उसे यहां बल्लेबाजी करने में मजा आएगा। चाहे वो हो या शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, अगर आप खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं तो इससे अच्छी पिच आपको नहीं मिलेगी। इसलिए उन्हें इस मौके को भुनाने की जरूरत है। 

जाफर वेस्टंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की कप्तानी की भी तारीफ की है। उनके मुताबिक अब वह और गंभीर नजर आ रहे हैं। जिम्मेदारी मिलने से उनके प्रदर्शन में निखार आया है। उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है कि कप्तानी की जिम्मेदारी ने उन पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डाला है। निकोलस पूरन के बाद अगर कोई और बल्लेबाज है जिस पर वेस्टइंडीज की टीम भरोसा कर सकती है तो वह रोवमैन पॉवेल हैं।''

चौथे मैच में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा रहेगा भारी, सेंट्रल ब्रोवार्ड में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रहा है दबदबा

उन्होंने आगे कहा, ''निकोलस पूरन उनके ट्रंप कार्ड हैं। उनकी वजह से टीम बड़ा स्कोर करने में कायमाब होती है। क्योंकि पॉवेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। उन्हें अच्छा करने की जरूरत है।''

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें