Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Where is Sanju Samson Suryakumar Yadav Gives Priceless Reaction During IND vs SL 3rd ODI Watch Video

सूर्यकुमार यादव ने अपने रिएक्शन से जीता फैंस का दिल, संजू सैमसन के सवाल पर कुछ ऐसे दिया जवाब

मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर खड़े फैंस सूर्या से लगातार पूछ रहे हैं कि संजू सैमसन कहां है? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी बाईं छाती पर अपने हाथ से दिल का पोज बनाया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 Jan 2023 11:26 AM
share Share

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यावद को प्लेइंग इलेवन में तो मौका मिला, मगर विराट कोहली और शुभमन गिल की लाजवाब शतकीय पारियों के चलते वह ज्यादा देर फैंस को अपने बल्ले से एंटरटेन नहीं कर पाए। लेकिन जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने अपने रिएक्शन से जरूर तिरुवनंतपुरम में फैंस का दिल जीता। दरअसल, फील्डिंग के दौरान जब SKY बाउंड्री के पास खड़े थे तो फैंस उनसे पूछ रहे थे कि संजू सैमसन कहां है? उन्होंने इस सवाल का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया कि उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बाबर आजम को लेकर छिड़ा नया विवाद, पर्सनल वीडियो और तस्वीरें हुईं लीक, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलीं

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि बाउंड्री के बाहर खड़े फैंस सूर्या से लगातार पूछ रहे हैं कि संजू सैमसन कहां है? संजू सैमसन कहां है? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी बाईं छाती पर अपने हाथ से दिल का पोज बनाया। वह कहना चहते थे कि संजू उनके दिल में है।

आप भी देखें वीडियो-
 

बात मुकाबले की करें तो, विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) के लाजवाब शतकों की मदद से टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 390 रन लगाने में कामयाब रही। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमानों के लिए तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज चमके जिन्होंने चार विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को दो-दो सफलताएं मिली।

भारत ने मुकाबले को 317 रनों के अंतर से जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। रनों के मामले में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है, वहीं भारतीय टीम 300 से अधिक रन से मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है।

श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें