साउथ अफ्रीका के हाथ से कहां फिसला वर्ल्ड कप? कप्तान एडेन मार्करम ने बताई खिताबी हार की पूरी कहानी
साउथ अफ्रीका के हाथ से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल कहां फिसला? इसका खुलासा कप्तान एडेन मार्करम ने किया और कहा है कि मैच के आखिरी ओवरों में मैच तेज चलता और वहां मैच पलट सकता है।
साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में तो प्रवेश कर लिया था और टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी, लेकिन फाइनल में भारत से उनको हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने 7 रनों से मैच जीत लिया, जबकि एक समय पर 30 गेंदों में साउथ अफ्रीका को 30 रन चाहिए थे, लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी अपने आखिरी दो ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने की, उससे मैच का रुख पलट गया। खिताबी मैच में टीम को हार क्यों मिली, इसके कारणों पर कप्तान एडेन मार्करम ने बात की।
साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "फिलहाल के लिए निराश हूं। टीम द्वारा वास्तव में अच्छे अभियान के बारे में, वास्तव में अच्छी तरह से सोचने में हमें कुछ समय लगेगा। जाहिर है, जैसा कि मैंने कहा, फिलहाल के लिए यह काफी दुखद है। ऐसा कहने के बाद, मुझे खिलाड़ियों के इस ग्रुप और टीम से जुड़े सभी लोगों पर बहुत गर्व है। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की (दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने)। मुझे नहीं लगता कि पिच के संबंध में काम करने के लिए बहुत कुछ था। मुझे लगा कि उन्होंने उन्हें उस लक्ष्य तक सीमित रखने में अच्छा किया जो हमें लगा कि हासिल किया जा सकता है।"
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले- 'हम सब उन्हें मिस करेंगे, लेकिन...'
मार्करम ने आगे बल्लेबाजों को लेकर कहा, "मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और यह अंतिम क्षणों तक चला। क्रिकेट का वास्तव में अच्छा मैच था। हमने इस अभियान में अपने बहुत से मैचों में देखा है कि मैच आखिरी गेंद फेंके जाने तक कभी खत्म नहीं होता। हम कभी भी सहज नहीं हो पाए, हमेशा स्कोरबोर्ड का दबाव रहता है और विशेष रूप से मैच के आखिरी के कुछ ओवरों में चीजें काफी तेजी से होती हैं और काफी तेजी से बदल भी सकती हैं।"
टीम के टी20 विश्व कप के अभियान पर कप्तान बोले, "हम एक बेहतरीन स्थिति में आ गए जो साबित करता है कि हम फाइनलिस्ट के योग्य हैं। आज का खेल जीत सकते थे। दुर्भाग्य से हम नहीं जीत पाए। फिर भी, जैसा कि मैंने कहा, मुझे इस ग्रुप पर बहुत गर्व है। उम्मीद है कि यह वास्तव में अच्छे तरीके से होगा (यह उन्हें भविष्य के लिए कैसे तैयार करता है?)। दुनिया में कहीं भी रहने वाले दक्षिण अफ्रीकी लोगों के बारे में एक बात निश्चित है कि वे वास्तव में प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हैं, वास्तव में सम्मानजनक व्यक्ति हैं और एक ऐसे व्यक्ति हैं जो लड़ाई के साथ हार मान लेंगे। उम्मीद है कि आगे हम उन कुछ चीजों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और खेल के कौशल पक्ष का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। यह अभी भी हमारे लिए गर्व का क्षण है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।