Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When will Jofra Archer return to the playing XI of Mumbai Indians here is his fitness update

कब मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI में वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर? खुद दिया फिटनेस अपडेट

मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में जोफ्रा आर्चर एक ही मैच खेल पाए हैं। आर्चर चोट के चलते तब से बाहर ही बैठे हैं। जोफ्रा आर्चर ने खुद अपना फिटनेस अपडेट दिया है।

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीFri, 21 April 2023 05:29 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में जसप्रीत बुमराह वैसे ही नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन इस फ्रेंचाइजी टीम को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से काफी उम्मीदें थीं। आर्चर इस सीजन में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में खेलते दिखे थे, और इसके बाद से वह दाएं हाथ की कोहनी की चोट के चलते टीम से बाहर ही चल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उन्होंने 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेला था, लेकिन उसमें भी वह असरदार साबित नहीं हो पाए थे। आर्चर ने चार ओवर में 33 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे।

चोटिल होने के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाने वाले आर्चर ने कहा कि वह मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए खुद को बेस्ट स्थिति में रखने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी वह अच्छा महसूस करने पर ध्यान लगा रहे हैं। आर्चर ने इस सीजन का मुंबई इंडियंस का पहला मैच खेला था लेकिन इसके बाद दाएं कोहनी की चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2022 से पहले ऑक्शन में खरीदा था लेकिन चोट के कारण वह मौजूदा सीजन से पहले तक इस फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई मैच नहीं खेल पाए थे।

आर्चर ने कहा, 'निश्चित तौर पर पिछले दो सप्ताह वैसे नहीं रहे जैसे आप पूरी तरह सक्रिय होने पर चाहते हैं। लेकिन जब आप लंबे समय तक बाहर रहते हैं तो फिर आप एकदम से शत प्रतिशत फिटनेस हासिल करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'कभी ऐसे पल भी आ रहे हैं जब आपको लग रहा है कि यह वास्तव में गंभीर है। मैं नहीं जानता कि मेरा अगला मैच कौन सा होगा लेकिन मैं (खेलने के लिए) खुद को बेस्ट स्थिति में रखने की कोशिश कर रहा हूं।'
        आर्चर ने कहा,'' ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी जितनी तेजी से हो सके गेंदबाजी करना चाहता हूं लेकिन जब आप अच्छा महसूस करते हैं तो अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। अभी मैं केवल अच्छा महसूस करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें