Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When where and how to watch IND vs SL T20 series note the full schedule and squad as well for India vs Sri Lanka

कब, कहां और कैसे देखें IND vs SL T20 सीरीज, फुल शेड्यूल और स्क्वॉड भी कर लें नोट

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पालेकल में खेला जाना है। दोनों टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 03:31 PM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था, लेकिन इसके बाद कुछ बड़े नामों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का जब ऐलान किया, तो एक सवाल जो सबके जहन में था कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे, तो ऐसा माना जा रहा था कि उनको ही कप्तानी सौंप दी जाएगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ गया और सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई। वहीं श्रीलंका की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी और इसके बाद कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। श्रीलंका को भी नए टी20 कप्तान की तलाश थी और ऐसे में चरित असलंका को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका ने भी आज इस टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल-

ये भी पढ़ें:IND vs SL: भारत के बाद श्रीलंका ने भी किया नए टी20 कप्तान के नाम का ऐलान, हसरंगा की जगह किसे मिली कमान?
IND vs SL T20 Series Schedule
तारीख मैच वेन्यू समय (IST)
27 जुलाई पहला टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से
28 जुलाई दूसरा टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से
30 जुलाई तीसरा टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से

इंडिया टी20 स्क्वॉड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद

श्रीलंका टी20 स्क्वॉड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जे परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, चामिंडु विक्रमसिंहे, मथीश पथिराना, नुवान तुषारा, दुनिथ वेलालगे, दुषमंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें