Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What was the game changing moment for Australia In WTC Final 2023 vs India Wasim Jaffer says Travis Head innings

WTC फाइनल में ये था गेम चेंजिंग मोमेंट, जो टीम इंडिया पर पड़ा भारी, वसीम जाफर ने कही बेबाक बात

Wasim Jaffer on WTC Final 2023: भारतीय के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का गेम चेंजिंग मोमेंट बताया है। भारत को फाइनल में करारी हार झेलनी पड़ी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 04:23 PM
share Share

टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार का सामना करना पड़ा। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम पहले दिन से बैकफुट पर नजर आई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड की पारी गेम चेंजिंग मोमेंट थी। हेड ने पहली पारी में मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला और तेजी से रन जुटाए। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद 174 गेंदों में 25 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए।

हेड ने स्टीव स्मिथ (268 गेंदों में 121) के साथ दमदार साझेदारी की, जिसने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। हेड और स्मिथ ने उस वक्त मोर्चा संभाला, जब ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 71 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। बता दें कि भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और 444 रन का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय टीम दूसरी पारी में 243 रन ही जुटा सकी।

'विराट को पता होना चाहिए कहां खड़ा होना है', भारतीय दिग्गज ने कोहली की फील्डिंग पर उठाया सवाल

जाफर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा, ''हेड की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजिंग मोमेंट थी। टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और उसने 70 रन तीन विकेट गंवा दिए। टेस्ट वहां से किसी भी तरफ जा सकता था। लेकिन हेड ने आकर स्मिथ के साथ बड़ी साझेदारी की।'' जाफर ने 25 वर्षीय हेड की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट की झलक है। जाफर ने कहा, ''हेड की बल्लेबाजी में एडम गिलक्रिस्ट का रंग हैं। वह हाल के दिनों में स्मिथ और लाबुशेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक हैं। उस्मान ख्वाजा ने भी काफी रन बनाए हैं मगर हेड हाल के दिनों में काफी बेहतर खिलाड़ी रहे हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें