वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप से किन सवालों के जवाब टीम इंडिया को मिले, जानिए
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को एशिया कप 2023 से कौन-कौन से सवालों के जवाब मिले, ये जान लीजिए। भारत ने दमदार प्रदर्शन करके एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के सामने कई सवाल थे, क्योंकि इस टूर्नामेंट को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ड्रेस रिहर्सल कहा जा रहा था। हालांकि, करीब तीन सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट से कई जवाब भारतीय टीम को मिल गए, जिनकी तलाश में टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई थी। उसी के बारे में जान लीजिए कि भारत को इस टूर्नामेंट से क्या कुछ हासिल हुआ।
भारत ने एशिया कप 2023 पर कब्जा किया। फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा मैच में हराकर भारत आठवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना। इस टूर्नामेंट में भारत को सिर्फ एक मैच में हार मिली, लेकिन उस हार के मायने ज्यादा नहीं थे, क्योंकि टीम ने पहले ही एशिया कप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था। भारत ने अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से टूर्नामेंट में जीते।
1. केएल राहुल की चोट
एशिया कप से पहले ये सवाल सभी के सामने था कि केएल राहुल चोट के बाद कैसी वापसी करेंगे। वे पहले दो मैचों से बाहर थे, क्योंकि उनको एक चोट की समस्या थी। यहां तक कि उनकी वापसी संभव नहीं थी, लेकिन श्रेयस अय्यर की चोट ने उनकी वापसी अंतिम समय पर प्लेइंग इलेवन में कराई और केएल ने पहले ही मैच में शतक ठोककर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। उन्होंने शतक के बाद विकेटकीपिंग भी की, जिससे साफ हो गया कि वे मैच फिटनेस हासिल कर चुके हैं।
2. मिडिल ऑर्डर में दिखा दम
एक समय पर ऐसा होता था कि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो जाता था तो मिडिल ऑर्डर रन नहीं बना पाता था। हालांकि, एशिया कप में ऐसा नहीं दिखा। भारत को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 झटके 70 रन से पहले लग गए थे, लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को 270 रनों के करीब पहुंचाकर साबित किया कि ये नया भारत है, जो हर परिस्थिति में रन बना सकता है। हालांकि, वह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था।
ये भी पढ़ेंः गौतम गंभीर का विराट कोहली पर निशाना, बोले- रोहित शर्मा ने 5 IPL खिताब जीते हैं, कोई तो एक भी नहीं जीता
3. बुमराह की फिटनेस
जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2023 के 4 मैचों की 3 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला। बुमराह को चार सफलताएं भी मिलीं और उन्होंने बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी की। इससे बुमराह की मैच फिटनेस साबित हो गई, जो वर्ल्ड कप 2023 से पहले सवालों के घेरे में थी। अब बुमराह बिनी किसी अगर-मगर के वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे।
4. कुलदीप का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे कुलदीप यादव ने दर्शा दिया है कि वे बड़े मैच विनर हैं। करीब दो साल तक खराब प्रदर्शन और टीम से बाहर रहने वाले कुलदीप ने पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट निकाले थे। कुलदीप का फॉर्म में आना और दमदार गेंदबाजी करना वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस प्वॉइंट है।
5. गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी दमदार
एशिया कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक जड़े, जबकि विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल ने एक-एक शतक जड़ा। ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भी एक-एक अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।