Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What should be the PAK squad for T20 World Cup 2024 Kamran Akmal selected 15 players

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैसा हो PAK स्क्वॉड? कामरान अकमल ने चुने 15 खिलाड़ी,

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हर टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान एक के बाद एक किए जा रहा है। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, कामरान अकमल ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 10:41 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हर टीम अपनी स्क्वॉड का ऐलान करते जा रही है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और नेपाल ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जबकि पाकिस्तान की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने 15 सदस्यीय पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड चुनी है, जिसमें उन्होंने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी जगह दी है। इसके अलावा टीम का कप्तान अकमल ने बाबर आजम को ही बनाया है। पारी के आगाज के लिए अकमल ने बाबर के साथ विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को चुना है, जबकि बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने आजम खान को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं। पाकिस्तान को अपना पहला मैच 6 जून को डलास में अमेरिका के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 9 जून को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच न्यूयॉर्क में खेला जाना है। 11 जून को पाकिस्तान न्यूयॉर्क में ही कनाडा से भिड़ेगा, जबकि 16 जून को पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, कप्तान रोहित शर्मा को बताया 'विजयी मंत्र'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें