Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is the future plan of Mumbai Indians regarding Arjun Tendulkar bowling coach Shane Bond explained

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर क्या है मुंबई इंडियंस का फ्यूचर प्लान, बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने बताया

मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने वैसा ही किया, जैसा उसे कहा गया था, करने के लिए।

Namita Shukla भाषा, अहमदाबादWed, 26 April 2023 02:32 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीजन में डेब्यू किया है और अभी तक चार मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन की गेंदों की रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे, जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 48 रन लुटाए थे, जिसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस की 55 रन से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अर्जुन से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की। इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है। हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन इस मैच में हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया।' बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में डेब्यू किया जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

उन्होंने तब दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके बाद पंजाब किंग्स वाले मैच को छोड़कर उन्होंने हर मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। बॉन्ड ने कहा, 'यह कई चीजों का कॉम्बिनेशन होता है। हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं जैसा हमें करना चाहिए। हमारी रणनीति बेहद सरल है। हम गौर करते हैं किसी एरिया में गेंदबाजी करने के क्या रिजल्ट निकलते हैं। जब हमारी वह रणनीति नहीं चल पाती है तो हम तुरंत ही उसमें कुछ बदलाव करते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह निराशाजनक है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर होते हैं तो अपनी रणनीति में अंतर नहीं कर पाते हैं।'

ये भी पढ़ें:कप्तान हार्दिक पांड्या का खुलासा- रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद से यश दयाल की बिगड़ी हालत, 8-10 Kg वजन घटा
ये भी पढ़ें:अर्जुन तेंदुलकर को बताया एक्स्ट्रा बॉलर, SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी के बयान पर मचा बवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें