Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is the future of Virat Kohli and Rohit Sharma in T20 International Mohammad Azharuddin gave the perfect answer

क्या है विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में फ्यूचर? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया परफेक्ट जवाब

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अब इन दोनों का इस फॉर्मेट में क्या फ्यूचर होगा, इस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 Jan 2023 01:25 PM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पहले दोनों को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया और इसके बाद हाल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे। हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिलेक्शन कमिटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया। इसमें भी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का नाम शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दोनों के टी20 इंटरनेशनल फ्यूचर पर खुलकर अपनी बात रखी।

रोहित ने तब कहा था, 'मैंने टी20 इंटरनेशनल पूरी तरह से छोड़ा नहीं है। अभी आईपीएल के बाद देखते हैं कि क्या होता है।' आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद से टी20 इंटरनेशनल में युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जा रहा है। हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा कॉम्प्लिमेंट, विराट कोहली और रोहित शर्मा से कर दी तुलना
ये भी पढ़ें:रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कसी कमर, फैन्स बोले- रिटायर हो जाओ, अक्षर को दे दो मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें