Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is it Smriti Mandhana tells the benefits of playing without a head coach

ये क्या! स्मृति मंधाना ने गिनाए हेड कोच के बिना खेलने के फायदे, लेकिन बात की एकदम पते की

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि हेड कोच के बिना खेलने के अपने फायदे होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाती नजर आएंगी।

Namita Shukla भाषा, मीरपुरFri, 21 July 2023 04:39 PM
share Share

पिछले छह महीनों से हेड कोच के बिना खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने इसके अच्छे पहलू को देखने पर तरजीह देते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ में अलग-अलग सदस्यों से गुर सीखना फायदेमंद होगा। पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से महिला क्रिकेट टीम बिना हेड कोच के खेल रही है। टीम ने कोचिंग स्टाफ के प्रमुख के बिना ही फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। 

मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे से पहले कहा, 'बीसीसीआई कोच ढूंढ रहा है और हमारे पास जल्द ही हेड कोच होगा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन यह खिलाड़ियों के लिए इतनी बड़ी चीज नहीं है। हम बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कोचिंग स्टाफ में सभी वास्तव में काफी मदद करते हैं।' मंधाना ने कहा, 'कभी कभार यह फायदेमंद होता है, नया कोचिंग स्टाफ नए 'टिप्स' और नए प्लान के साथ आएगा। अगर मैं इसे सकारात्मक तौर पर लूंगी तो यह अच्छी चीज है।'

अप्रैल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लंबे समय के लिए अनुबंधित करने का फैसला किया था। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार के भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की संभावना है। मंधाना ने कहा, 'बतौर टीम यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारे चारों ओर क्या हो रहा है। बल्कि ज्यादा अहम यह है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें सीरीज खत्म होने का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होताा है।'

मंधाना बांग्लादेश के इस मौजूदा दौरे पर रन बनाने में जूझ रही हैं, वह तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कुल 52 रन ही बना सकी थीं जबकि पहले और दूसरे वनडे में उन्होंने क्रम से 11 और 36 रन बनाए थे। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रही हूं और मैचों में मुझे शुरुआत मिल रही है। अक्सर ऐसा कम ही होता है कि मैं गेंद खेल रही हूं पर टीम के लिए रन नहीं बना पा रही हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रही हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें