Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What harm have I caused Babar Azam Ex Pakistan Pacer Mohammad Amir breaks silence on Shahid Afridi Claim

मैंने बाबर आजम को कौन-सा नुकसान पहुंचाया... आमिर ने अफरीदी के इस दावे पर तोड़ी चुप्पी

मोहम्मद आमिर ने पीएसएल 2023 के दौरान बाबर आजम के साथ हुई तकरार के बाद शाहिद अफरीदी के दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आमिर ने कहा कि अफरीदी ने जिस बात का जिक्र किया, वैसा मैसेज में कुछ भी नहीं था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 8 July 2023 09:03 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज मोहम्मद आमिर और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 में नोक-झोंक देखने को मिली थी। बाबर ने जहां पेशवार जल्मी की कमान संभाली वहीं आमिर कराची किंग्स के लिए खेले। बाबर पेशवार बनाम कराची के मैच के दौरान आमिर के खिलाफ सोलिड नजर आए। उन्होंने तेज गेंदबाज के विरुद्ध शानदार कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट लगाया। आमिर बाउंड्री खाने के बाद काफी हताश नजर आए थे। बाबर ने जब एक डिफेंसिव शॉट खेला तो आमिर ने गुस्से में गेंद उनकी ओर फेंकी दी थी।

आमिर की इस हरकत पर फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जताई थी और कड़ी आलोचना की। आमिर के व्यवहार की आलोचना करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी थे। अफरीदी ने घटना के एक दिन बाद टेलीविजन चैनल पर दावा किया कि उन्होंने बाबर के साथ बुरे व्यवहार के लिए आमिर को 'डांटा' था। अफरीदी ने कहा था, ''जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है या अगर करता भी है तो मैं उसे एक मैसेज भेजता हूं या उसे कॉल करता हूं। उसी तरह मैंने आमिर को मैसेज किया। मैंने उससे सम्मानपूर्वक बात की मगर मैंने उसे डांटा भी। मैंने आमिर से कहा, 'आप क्या चाहते हैं?' आपने इतना सम्मान हासिल किया, आपकी प्रतिष्ठा पर दाग लगा और फिर आपने वापसी की। आपको एक तरह से नई जिंदगी। आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?''

'भारत में भारत के खिलाफ खेलना...', इमाम-उल-हक और बाबर आजम के बीच डेब्यू से पहले हुई थी ये बात

अफरीदी ने आगे कहा, ''अगर आप (आमिर) पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको बाबर के साथ ही खेलना होगा। क्या आप उसकी आंखों में देख पाएंगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हैं? अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और शांति से घर वापस जाएं।'' चार महीने से अधिक समय के बाद आमिर ने अब अफरीदी के दाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आमिर ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उन्हें बाबर से जुड़ा कोई  मैसेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि अफरीदी ने सिर्फ उनकी फिटनेस के बारे में पूछा था।

आमिर ने एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे उनका मैसेज मिला लेकिन वो इस तरह का नहीं था। उन्होंने सिर्फ मेरी गेंदबाजी की तारीफ की और मेरी चोट के बारे में पूछा। लेकिन आप बाबर का सामना कैसे करेंगे... जैसी बातें उनके मैसेज में नहीं थीं। मैंने बाबर को कौन-सा नुकसान पहुंचाया है? या उन्होंने मेरा कौन-सा नुकसान किया है? मुझे ये बहुत अजीब लगा। मुझे नहीं पता कि जब उन्होंने (अफरीदी) ऐसा कहा तो वह क्या सोच रहे थे। मुझे लगता है कि वह थोड़ा जल्दी बोलते हैं तो शायद उन्होंने गलती से ऐसा कह दिया होगा। बाबर और मेरे बीच परस्पर सम्मान है। उन्होंने कभी भी मेरे बारे में बुरा नहीं कहा और मैंने भी कभी कुछ ऐसा नहीं बोला। लेकिन पब्लिक हमें दुश्मन समझती है। ऐसा कभी नहीं रहा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें