Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies vs India 5th T20i Akeal Hosein gets out Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill in 5th t20i

शुभमन गिल को ये गलती बहुत भारी पड़ी, विकेट देकर चुकाई कीमत, सूर्यकुमार भी देखते रह गए

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत को खराब शुरुआत मिली है। चौथे मैच में शतकीय साझेदारी करने वाले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 08:47 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज और अल्जारी जोसफ को अंतिम एकादश में क्रमश: ओडियन स्मिथ और ओबेद मैकॉय की जगह शामिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे मैच में शतकीय साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी अंतिम और निर्णायक मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गई है। 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 18 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 51 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए थे, जबकि गिल ने 47 गेंद की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर लय में वापसी की। हालांकि गिल एलबीडब्ल्यू आउट नहीं थे। लेकिन उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया, जिसके कारण पवेलियन लौटना पड़ा। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सूर्यकुमार यादव भी अपने साथी की मदद नहीं कर सके। रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी, अगर गिल रिव्यू लेते तो वह आउट होने से बच सकते थे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिखे, भारतीय फैंस की उम्मीदें बढ़ी

हालांकि पांचवें टी20 मैच में भारत को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली है। पहले ओवर में अकील हुसैन ने पिछले मैच में नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को पांचवीं गेंद पर आउट किया। यशस्वी चार गेंद में पांच रन बना सके। तीसरे ओवर में उन्होंने शुभमन गिल 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने खबर लिखे जाने तक तीन ओवर के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें