Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़west indies cricketer Shannon Gabriel banned for four ODIs over personal abuse

रूट पर अपमानजनक टिप्पणी पर फंसे शैनोन गैब्रियल, ICC ने लगाया 4 मैचों का प्रतिबंध

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल(Shannon Gabriel) को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये चार एकदिवसीय मैचों के लिये निलंबित कर दिया गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले...

एजेंसी नई दिल्लीThu, 14 Feb 2019 09:53 AM
share Share

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल(Shannon Gabriel) को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये चार एकदिवसीय मैचों के लिये निलंबित कर दिया गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे। गैब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन किया जो खिलाड़ी, अंपायर या मैच रैफरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित है। इसके लिये उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा और उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े।

इस तरह से गैब्रियल के पिछले 24 महीने के अंदर आठ अंक हो गये जिसके कारण उन पर चार वनडे मैच का प्रतिबंध लगाया गया।  आईसीसी ने गैब्रियल को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था। स्टम्प के माइक पर दोनों के बीच हुई बातचीत रिकार्ड हो गई है । रूट ने बाद में कहा था ,'' इसे अपमान की तरह इस्तेमाल मत करो । समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है।

विंडीज खिलाड़ी गेब्रियल पर समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी का आरोप

रूट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गैब्रियल ने उनसे क्या कहा था। गैब्रियल ने अपनी गलती और सजा स्वीकार की और इस पर आगे सुनवाई नहीं होगी। आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने उन्हें सजा सुनाई। मैदानी अंपायर राड टकर और कुमार धर्मसेना तथा तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें