Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wayne Parnell says Suryakumar Yadav one of the best T20 batters in the world

IND vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार की अटैकिंग पारी से डर गए अफ्रीकी गेंदबाज? वेन पार्नेल ने कहा- उनसे बचना मुश्किल

सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचाें की टी20 सीरीज के पहले मैच में 33 गेंदों पर 50 रन बनाए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पराजित किया। दूसरा टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में होग

Ezaz Ahmad भाषा, गुवाहाटीSat, 1 Oct 2022 04:01 PM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अविश्वसनीय रूप से आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें इस समय टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना दिया है और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वेन पार्नेल का मानना है कि इस भारतीय का सामना करने के लिए गेंदबाजों को भी मजबूत बनना होगा। सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचाें की टी20 सीरीज के पहले मैच में 33 गेंदों पर 50 रन बनाए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

पार्नेल ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा,'' निजी तौर पर पिछले दो महीनों में मैंने जो देखा उससे मुझे लगता है कि संभवत: अभी वह टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वह मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलता है जिससे गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है। गेंदबाजों को मजबूत बनना होगा और अपनी प्रत्येक गेंद पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करना होगा। उसने अच्छे शॉट खेले लेकिन भाग्य अभी उसके साथ था। निश्चित तौर पर पिछले दो महीनों में वह ऐसा बल्लेबाज था जिसे खेलते हुए देखने का मैंने लुत्फ उठाया। निश्चित तौर पर वह अच्छी क्रिकेट खेल रहा है।''

पार्नेल ने कहा कि पहले टी20 में टीम का खराब प्रदर्शन महज संयोग था और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,'' वह टी20 के लिए अच्छा विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमारे बल्लेबाज विश्व स्तर के हैं और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।''  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें