Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़watch IPL 2024 Glenn Maxwell imitates Virat Kohli RCB net session mohammad Siraj

पीछे तो देखो...जब कोहली की नकल उतारने लगे ग्लेन मैक्सवेल; सिराज ने किया कुछ ऐसा

विराट कोहली नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं और ग्लेन मैक्सवेल पीछे खड़े होकर उनकी नकल उतार रहे हैं। यह नजारा देखने को मिला आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान। इस दौरान सिराज भी पीछे नहीं रहे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 11:26 AM
share Share

IPL 2024 Virat Kohli Maxwell: विराट कोहली नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं और ग्लेन मैक्सवेल पीछे खड़े होकर उनकी नकल उतार रहे हैं। यह नजारा देखने को मिला आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के ओपनर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है। इसके लिए आरसीबी कैंप में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस दौरान जहां खिलाड़ी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने के लिए शिद्दत के साथ प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। वहीं, प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ हल्के-फुल्के मौके भी देखने को मिल रहे हैं। 

वीडियो आया सामने
आरसीबी के नेट सेशन का एक वीडियो आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें मैक्सवेल विराट कोहली की नकल उतारते दिख रहे हैं। जब कोहली अपने शॉट्स खेल रहे हैं तो मैक्सवेल पीछे खड़े होकर उनके स्टांस और शॉट खेलने के तरीके को कॉपी कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मैक्सवेल ने कोहली के ग्लब्स एडजस्टमेंट को भी कॉपी करने की कोशिश की। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। इस साल स्मृति मंधाना ने आरसीबी को वुमंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी दिला दी है। ऐसे में फैन्स की उम्मीदें पुरुष टीम से और ज्यादा बढ़ गई हैं। 

IPL 2024 ओपनर में उठेगा धोनी के राज से पर्दा, इस नए रोल में आएंगे नजर?
सितारों की मौजूदगी

आरसीबी के स्क्वॉड में विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारे भरे पड़े हैं। इसके चलते उनकी बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत हो गई है। हालांकि आरसीबी का बॉलिंग अटैक उतना मजबूत नहीं है। इस बार जॉश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा टीम का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद सिराज के हाथों में है। उनके साथ विदेशी चेहरों के तौर पर लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉप्ली और अल्जारी जोसेफ होंगे। इसके अलावा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले आकाशदीप भी आरसीबी की बॉलिंग यूनिट का हिस्सा हैं।

इस साल ये टीम जीतेगी IPL का खिताब, डिविलियर्स-ब्रेट ली ने लगाया दांव
कोहली का कमबैक

विराट कोहली लंबे अरसे के बाद ऐक्शन में लौट रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने इस साल जनवरी की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सिरीज खेली थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए टीम में थे, लेकिन बेटे अकाय की पैदाइश के लिए उन्होंने छुट्टी ले ली थी। इस बीच टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में कोहली की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में यह आईपीएल सीजन कोहली के लिए बहुत कुछ साबित करने वाला होगा। माना जा रहा है कि इस आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करके विश्वकप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें