VIDEO: आॅस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए कुछ यूं पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा
आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन का छाप छोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। शायद इसीलिए वह आजकल अपनी...
आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन का छाप छोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। शायद इसीलिए वह आजकल अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा भारत की वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन वह टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का नहीं कर सके हैं। वनडे और टी20 के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस का लेवल कुछ ज्यादा ही अच्छा होना चाहिए क्योंकि यह पांच दिनों तक खेला जाता है। ऐसे में रोहित शर्मा टेस्ट टीम में मिले इस मौके को जाया नहीं करना चाहते। वह जिम में इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं। खुद रोहित ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम में वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। भारत अपने आॅस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से गाबा में टी20 मैच के साथ करेगा।
रोहित शर्मा का आॅस्ट्रेलिया की धरती पर प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। जिसकी दो पारियों में उन्होंने क्रमश: 10 और 47 रन बनाए थे। इसके बाद रोहित को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जहां तक आॅस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने टेस्ट मैच की 6 इनिंग्स में एक अर्धशतक (53 रन) के साथ 28.83 की औसत से 173 रन बनाए हैं। वहीं वनडे की 27 पारियों में उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 51.95 की औसत से 1143 रन बनाए हैं। टी20 की 5 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 30.2 की औसत से 151 रन बनाए हैं। अगर रोहित के ओवरआॅल टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 मैचों की 43 पारियों में 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए हैं।
WT20 WC 2018: सेमीफाइनल में इंग्लैंड की भारत और आॅस्ट्रेलिया की विंडीज से होगी भिड़ंत
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।