Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram Reveals the big Reason Why India loss in World Cup final Says KL Rahul did not bat without fear Because here was no one after Jadeja

जडेजा के बाद कोई नहीं था और...वसीम अकरम ने बताया किस प्लेयर की वजह से फाइनल में भारत की डूबी लुटिया?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल बेखौफ नहीं खेले, जो भारत को भारी पड़ा।

Md.Akram भाषा, नई दिल्लीSat, 25 Nov 2023 04:53 PM
share Share

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका और वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार का यह भी एक कारण रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए जिसमें राहुल ने 107 गेंद में 66 रन का योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था।

अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ''अगर मुझे कोई एक कारण चुनना हो तो मुझे लगता है कि मध्यक्रम को 'करो या मरो' की सोच के साथ खेलना चाहिए था। मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था। जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिए बिना टिककर खेलना था।'' फाइनल में भारत को हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं। अकरम ने कहा, ''हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था । अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते।''

उन्होंने कहा, ''भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती।'' उन्होंने तेजी से शुरुआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ''उसने पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला। पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। वह 50 के भीतर आउट होता रहा लेकिन टीम को तेज शुरुआत दी। फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे।'' अकरम ने कहा, ''वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित ने अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें