SL vs PAK Final: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया पाकिस्तान या श्रीलंका में से कौन जीतेगा एशिया कप 2022 का खिताब
वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान का एशिया कप में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिखा। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पाकिस्तान फेवरेट है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका की युवा टीम जहां 6ठीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं पाकिस्तान अपने कैबिनेट में तीसरी बाद एशिया कप की ट्रॉफी जोड़ना चाहेगा। इस बीच दिग्गज क्रिकेटरों की तरफ से भविष्यवाणी की जा रही है कि कौन सी टीम आज का फाइनल मैच जीतेगी। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरण ने भी बयान दिया है। वसीम ने पाकिस्तान टीम को फेवरेट बताया है।
BBN स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा 'पाकिस्तान टीम का एशिया कप में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिखा। गेंदबाजी अच्छी थी, उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पाकिस्तान फाइनल के लिए फेवरेट है। लेकिन रोमांचक और युवा श्रीलंका टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता।'
उन्होंने आगे कहा 'पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी कह रहे हैं कि हमारा मध्य क्रम थोड़ा अनुभवहीन है, और रिजवान के आउट होने के बाद पिछले सुपर 4 गेम में इसका खुलासा हुआ था। लेकिन फाइनल में एक अच्छा विकेट होगा, उम्मीद है कि वे और मजबूत होकर वापसी करेंगे।'
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक अच्छा नहीं रहा है, अभी तक खेली 5 पारियों में वह 63 ही रन जोड़ पाए हैं। इस दौरान वह मात्र एक ही बार 30 का आंकड़ा चूने में सफल रहे हैं। मगर वसीम अकरम को उम्मीद है कि वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा 'बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और उसे सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है। उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया क्योंकि वह रनों की कमी को लेकर चिंतित हो सकते थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने क्रीज पर समय बिताया है और किसी भी महान खिलाड़ी के लिए यह भी मायने रखता है। मुझे लगता है कि वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।