Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram and Gautam Gambhir slam Rishabh Pant shot selection vs Pakistan

खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर ऋषभ पंत पर भड़के वसीम अकरम, गौतम गंभीर, कहा- ये आपकी ताकत नहीं

 पंत 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वह रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद पर आसिफ अली के हाथों कैच लपके गए। पंत को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण मैच में मौका नहीं मिला था। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, दुबईMon, 5 Sep 2022 05:46 PM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत अपने अभियान की विजयी शुरुआत नहीं कर सका और उसे पाकिस्तान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। रोमांचक मुकाबलने में पांच विकेट से मिली जीत के बाद पाकिस्तान ने ग्रुच चरण में भारत से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर ने जहां स्कोर किए तो वहीं मिडल ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ। इनमें सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके। पंत 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वह रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद पर आसिफ अली के हाथों कैच लपके गए। पंत के इस खराब शॉट सिलेक्शन पर अब पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उन्हें फटकार लगाई है। 

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में कहा, ''ऋषभ पंत निराश होंगे क्योंकि यह उनका शॉट नहीं है। उनका शॉट शायद लॉन्ग-ऑन या डीप मिड-विकेट पर जाता है। आप अंत में वहां पर हिट करते हैं और आउट हो जाते हैं। बिल्कुल आप इसे खेल सकते हैं क्योंकि यही आपकी ताकत है। आपकी ताकत रिवर्स-स्वीप नहीं है।'' 

अकरम ने कहा कि उस समय इस तरह के शॉट की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैच के ऐसे मोड़ पर इस तरह की शॉट को खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह ऐसे शॉट खेलते हैं। वह विश्व क्रिकेट में शीर्ष खिलाड़ियों में से एक है लेकिन खेल के इस चरण में , उस शॉट की जरूरत नहीं थी।''' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें