Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram After Pakistan defeat in Asia Cup 2022 Final I criticized Mohammad Rizwan and Fans attacked me

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बोले वसीम अकरम- मोहम्मद रिजवान की ओलचना की तो मेरे ऊपर लोगों ने बोल दिया था हमला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एशिया कप 2022 के दौरान कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभाई। अकरम ने मोहम्मद रिजवान की आलोचना की थी, जिसके चलते उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 03:32 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एशिया कप 2022 फाइनल के बाद श्रीलंकाई टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह से वे पूरे टूर्नामेंट में खेले, वे इस खिताब के असली हकदार थे। अकरम ने इसके अलावा यह भी बताया कि एशिया कप 2022 के दौरान उन्होंने जब मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी, तो पाकिस्तानी फैन्स ने उन पर हमला बोल दिया था और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई गई थी। रिजवान ने एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का शिकार हुए। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में भी पचासा जड़ा, लेकिन स्ट्राइक रेट महज 112 का था। 

अकरम ने मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कहा था कि पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज भले ज्यादा गड़बड़ ना करें, लेकिन बड़े मुकाबले में संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। फाइनल मैच में यही देखने को मिला। टी20 क्रिकेट में एंकरिंग रोल का मतलब नहीं होता है। यह ओवररेटेड है, आपके पास 10 विकेट होते हैं और 20 ओवर होते हैं। मुझे भारत का नया रूप पसंद आया है और श्रीलंका के पास भी ऐसा कोई नहीं जो पारी को एंकर करे। यह सही नहीं है, पाकिस्तान के अप्रोच की बात करें तो जब आप 171 रन का पीछा कर रहे हैं, तब 16वें ओवर में रिजवान 104 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। यह बात मेरी समझ से परे है।'

अकरम ने आगे कहा, 'उसने ऐसा ही हांगकांग के खिलाफ किया था, अगर आपको याद हो तो। मैंने तब उसकी आलोचना की थी, जो एक स्वस्थ आलोचना थी और लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझ पर हमला किया था। पाकिस्तानी फैन्स ने कहा था कि मैं रिजवान को सपोर्ट नहीं करता हूं। अगर आपको मेरी ओपिनियन चाहिए, तो मैं ऐसे ही दूंगा, जो सही है, उसको सही और जो गलत है उसको गलत कहूंगा।'

 

ये भी पढ़ें:एशियाई चैंपियन बनने पर श्रीलंका को मिली बधाई, वीरेंद्र सहवाग बोले- तोते उड़ जाते सभी टीमों के
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम क्यों नहीं बन पाई एशिया कप 2022 की चैंपियन, कप्तान बाबर आजम ने बताया खिताबी हार का असली कारण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें