Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Washington Sundar Created a unique history without bowling batting or taking catch in asia cup final becomes first indian to do this

वॉशिंगटन सुंदर ने एशिया कप फाइनल में बिना बॉलिंग-बैटिंग के रचा अनोखा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारत के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2023 के फाइनल में बॉलिंग और बैटिंग का अवसर नहीं मिला। उन्होंन मुकाबले में कोई कैच भी नहीं पकड़ा। सुंदर ने एक अनोखा इतिहास रच डाला है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से धुल चटाकर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। श्रीलंकाई टीम फाइनल में 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 शिकार किए। हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। वहीं, भारत ने 6.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और आठवीं बार खिताब जीता। ओपनर शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। सुंदर ने खिताबी मुकाबले में ना तो बॉलिंग की और ना ही उनकी बैटिंग आई। उन्होंने मैच में कोई कैच भी नहीं पकड़ा। सुंदर ने एक अनोखा इतिहास रच डाला है।

दरअसल, सुंदर बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी या कैच लिए खिताब जीतने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बता दें कि सुदंर को अचानक फाइनल से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से सुंदर को 16 सितंबर को भारत से कोलंबो बुलाया गया और वह अगले दिन फाइनल खेले। अक्षर जांघ की मांसपेशी में खिचाव कारण फाइनल से बाहर होना पड़ा। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में यह चोट लगी थी। अक्षर ने बांग्लादेश के सामने आठवें नंबर पर उतरने के बाद 34 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी। भारत को इच मैच में 6 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत को टूर्मामेंट में एकमात्र बांग्लादेश के विरुद्ध मिली।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका फाइनल केवल 129 गेंदों में समाप्त खत्म हो गया। यह सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच है। साल 2020 में नेपाल बनाम अमेरिका मुकाबला 104 जबकि 2001 में श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे मैच 120 गेंद में खत्म हो गया था। भारत ने 263 गेंदें बाकी रहते मैच अपने नाम किया। यह गेंदों के हिसाब से श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है। वहीं, भारत की यह किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें