Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Was Ruturaj Gaikwad the first choice to become the captain of CSK in place of MS Dhoni Mike Hussey told the inside story

क्या ऋतुराज गायकवाड़ ही थे एमएस धोनी की जगह CSK के कप्तान बनने की पहली पसंद? माइक हस्सी ने बताई अंदर की बात

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रहा है। एमएस धोनी ने फैसला लिया था कि गायकवाड़ ही सीएसके के अगले कप्तान होंगे। माइक हस्सी ने अंदर की बात जगजाहिर कर दी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 16 May 2024 04:18 PM
share Share

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बैटिंग कोच माइक हस्सी ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कप्तानी करना काफी बड़ी चुनौती थी। हस्सी का मानना है कि सीएसके के सुपरस्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में सीएसके की कप्तानी काफी बड़ी चुनौती बन जाती है, लेकिन गायकवाड़ ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया है। धोनी ने जब आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी, तो यह फैसला बाकियों के साथ-साथ हस्सी के लिए भी चौंकाने वाला था। हालांकि यह ट्रांजिशन काफी सरल तरीके से हो गया, क्योंकि गायकवाड़ को इसके लिए तैयार किया गया था और धोनी भी उनकी मदद के लिए मैदान पर मौजूद रहे।

हस्सी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो अराउंड द विकेट पर कहा, 'एमएस ने घोषणा की थी कि वो प्रिटूर्नामेंट कप्तानों की मीटिंग में वो शामिल नहीं होंगे। और हम सब ऐसे हो गए थे कि ये सब क्या हो रहा है। उन्होंने तक कहा था कि अब से ऋतुराज गायकवाड़ हैं चेन्नई सुपर किंग्स के। तो शुरुआत में हम सबके लिए यह झटके जैसा था। लेकिन ऋतुराज ने अभी तक सबकुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया है। मुझे पता है कि हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग काफी तल्लीनता से कप्तान गायकवाड़ के साथ काम कर रहे हैं।'

हस्सी ने आगे कहा, 'हमें पता था कि जब धोनी कप्तानी छोड़ेंगे, तो यह पद लेने के लिए गायकवाड़ एकदम सही पसंद होंगे।' गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुए हस्सी ने कहा, 'ऋतुराज शानदार खिलाड़ी हैं और काफी शांत रहते हैं, वह गेम के बारे में काफी सही सोच रखते हैं, मेरा मानना है कि उनके लिए यह हमेशा से काफी मुश्किल चुनौती होने वाली थी। एमएस जैसे खिलाड़ी को कैसे फॉलो किया जा सकता है। यह मुश्किल होने वाला था, लेकिन उसने शानदार काम किया है, वह मैदान पर काफी शांत और नपा-तुला रहा है। मुझे लगता है कि वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा। मेरे लिए जो सबसे खुशी की बात है वो ये है कि कप्तानी का असर उसकी बैटिंग पर नहीं पड़ा है। उसने बैट के साथ भी शानदार काम किया है।'

ये भी पढ़ें:RCB vs CSK: 18 मई को आग उगलता है विराट कोहली का बैट, क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत है पक्की?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें