Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Was expecting a little more from Shubman Gill as batter says Ex chief selector Saba Karim

भारत के पूर्व चीफ सिलेक्टर का बयान- शुभमन गिल कप्तानी में पास, लेकिन बल्लेबाजी में...

भारत के पूर्व चीफ सिलेक्टर सबा करीम ने कहा है कि शुभमन गिल कप्तानी में पास हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उनसे प्रभावशाली पारियों की उम्मीद थी। वे थोड़े से दबाव में थे, क्योंकि पहला मैच हार गए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की। पहला मैच उनकी कप्तानी में भले ही टीम हारी, लेकिन अगले चार मैचों में मेजबानों को भारतीय टीम ने बुरी तरह हराया। पूर्व मुख्य चयनकर्ता सबा करीम भी शुभमन गिल की कप्तानी से प्रभावित आए, लेकिन उन्होंने प्रतिभाशाली ओपनर में बल्लेबाज के रूप में निरंतरता की कमी के बारे में बात की। गिल पांच पारियों में 170 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन वे गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाने में नाकाम रहे। वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्हें सभी 5 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला; लेकिन यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों ने कम पारियों में उनसे अधिक प्रभावशाली पारियां खेलीं।

टैलेंटेड ओपनर को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। उनको रिजर्व के तौर पर रखा गया था, लेकिन बाद में चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा और उन्हें कप्तानी सौंपी। रोहित शर्मा रिटायरमेंट ले चुके हैं और आने वाले कप्तानों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह है, लेकिन ये खिलाड़ी इस सीरीज के लिए अनुपस्थिति थे तो बोर्ड ने शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी। इस पर सबा करीम ने कहा है कि वे दबाव की स्थितियों को संभालने में सक्षम दिखे, लेकिन बल्ले से उन्होंने निरंतरता नहीं दिखाई। 

सोनी स्पोर्ट्स पर सबा करीम ने कहा, "कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल। मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी में थोड़ी और निरंतरता की उम्मीद थी, लेकिन इसमें थोड़ी कमी दिखी। हालांकि, उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। पहला मैच हारने के बाद किसी भी कप्तान पर दबाव बढ़ जाता है और वह भी एक युवा कप्तान पर। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपने खिलाड़ियों को शानदार तरीके से एकजुट किया। जायसवाल रन बना रहे हैं। उन्हें विश्व कप में मौका नहीं मिला। जब आप लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और मैच नहीं खेलते हैं, तो आते ही फॉर्म दिखाना आसान नहीं होता है। हालांकि, हमने यह देखा।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें