Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Warm-up Match IND vs AUS Despite Rohit Sharma KL Rahul becomes captain Virat kohli again out of playing XI

Warm-up Match: रोहित शर्मा के होते हुए भी KL राहुल बने कप्तान, विराट कोहली फिर प्लेइंग XI से आउट

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच टीम इंडिया वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज दूसरा वॉर्म-अप मैच खेल रही है। टीम इंडिया के प्लेइंग XI में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 12:41 PM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब महज तीन दिन बचे हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारतीय टीम ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेल रही है। भारत ने पहला वॉर्म-अप मैच 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। इसके अलावा एक और जो बड़ा बदलाव है, वह यह है कि रोहित शर्मा प्लेइंग XI का तो हिस्सा हैं, लेकिन टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।

शमी, सिराज, ना शार्दुल, अकरम ने बताया किसे चुनते बुमराह का रिप्लेसमेंट

भारत को इस मैच में पहले गेंदबाजी करने को मिली। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे। इसके बाद 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। आर अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट निकाले और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें